By: Sunil Kumar Soni Rewada , Update:-25/06/2024,Time:-11:00 pm
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही मंदी का असर सोने और चांदी ( Gold & Silver )की कीमत पर नजर आने लगा है। इसकी वजह से शुक्रवार को नवरात्रि के चौथे दिन सोने और चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तेजी आई है। 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत इतिहास में पहली बार 75 हजार रुपए को पार कर गई है, जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत 85 हजार रुपए पर पहुंच गई है।
आइये जानते हे अगले क्या रहेगा अगले कुछ महीनो में सोने चांदी के भाव
राजस्थान के सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अगले कुछ दिनों में स्टैंडर्ड सोने की कीमत 80 हजार रुपए, तो वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत 90 हजार रुपए को पार कर सकती है।
जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 75 हजार 100 रुपए पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम
सोने की कीमत सोने की कीमत 69 हजार 400 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 55 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 48 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है।
वहीं, चांदी रिफयनरी की कीमत बढक़र 85 हजार रुपए प्रतिकिलो पर पहुंच गई है।
जयपुर सर्राफा एसोसिएशन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय उठा पटक के साथ ही भारत में भी चुनावी माहौल की वजह से शेयर मार्केट में मंदी का दौर है।
जिसकी वजह से ही आम आदमी सोने और चांदी ( Gold & silver )में निवेश करना पसंद कर रहा है। इसके साथ ही शादियों के सीजन और त्यौहार की वजह से सोने और चांदी
( Gold & Silver )के आभूषण(Jewelery) की मांग में भी वृद्धी हुई है। यही कारण है कि पिछले कुछ समय से लगातार सोने और चांदी (Gold & Silver ) की कीमत में बढ़ोतरी जारी है।
यह भी पढ़े :-https://radhes.co.in/kia-carens-7-seater-2024-priceimagesfeatures-looks/
1. हॉलमार्क गोल्ड(Gold)जेवेलरी ही खरीदें:-
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हॉल मार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के तहत एक अप्रैल से 6 डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड आता हे उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉल मार्ककोड होगा इसी हॉल मार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर
ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- 8533। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है। हो सके तो अपने विश्वास वाले सुनार से जिससे आप बरसो से लेनदेन कर रहे हो उसी से जांच परख के खरीदे,
यह भी पढ़े :-https://radhes.co.in/narendra-modi-cabinet-2024-sapath-grahan/
2. बाजार कीमत चेक करके Jewelery ख़रीदे:-
सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। एवं लेबर और दूसरे चार्ज अलग होते हे ,
3.सोने के दाम के बारे में जानें:-
24 कैरेट सोना
24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है। शुद्ध Gold या 24 कैरेट Gold 99.9 प्रतिशत शुद्धता का संकेत है और इसमें किसी अन्य मेटल को नहीं मिलाया जाता।
24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सोने के सिक्के और बार को बनाने में किया जाता है। सोने के लिए अन्य विभिन्न शुद्धताएँ भी होती हैं और इन्हें 24 कैरेट की तुलना में मापा जाता है।
22 कैरेट सोना
22 कैरेट सोना मेकिंग के लिए बेहतर होता है। यह 22 पार्ट्स सोने और दो पार्ट्स सिल्वर, निकेल या कोई अन्य मेटल होता है।
अन्य मेटल्स की मिक्सिंग से सोना अधिक कड़ा होता है और ज्वैलरी के लिए उपयुक्त रहता है। 22 कैरेट सोना 91.67 प्रतिशत शुद्धता का संकेत है।
24 ct.Gold को सबसे शुद्ध सोना माना गया है,लेकिन इसकी ज्वेलरी (Jewelery)नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद नरम होता है।
इसके लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने से ही आभूषण का निर्माण किया जाता हे |
अब मान लीजिए आपकी जेवेलरी (Jewelery) 18 कैरेट शुद्ध सोने से बनी है तो 18 ct. यानी इसकी कीमत 4,800 रुपए प्रति ग्राम हुई।
अब आपकी ज्वेलरी जितने भी ग्राम की है उसमें 4,800 रुपए का गुणा करके, एवं लेबर चार्ज जोड़कर सोने की सही कीमत निकाली जा सकती है|
सोने के दाम मार्केट ट्रेंड्स और इंटरेस्ट रेट्स का संकेत देते हैं। इनमें GST, TCS और अन्य चार्ज शामिल नहीं हैं।
लेटेस्ट और सटीक दामों के लिए अपने लोकल ज्वैलर से संपर्क करें। मेकिंग चार्ज लग सकते हैं।
यह भी पढ़े :-
2024 न्यू Maruti Suzuki Swift भारत में लॉन्च, कीमत ₹6.49 लाख से शुरू
यह भी पढ़े :-
यह भी पढ़े :-