By: Sunil kumar Soni Rewada, Update: 01/07/2024,Time:09:55 pm
Budh Gochar 2024: बुध देव अपने शत्रु चंद्रमा की राशि में गोचर करने जा रहे है चंद्रमा से बुध के सम्बंध अच्छे नही है चंद्रमा दिल से सोचता है और बुध दिमाग से दिल और दिमाग कभी भी एक जैसा नही सोच सकते एक हॉ कहेगा एक ना इसलिए भी आप ऐसा समझ सकते हो इनका आपस मे कोई तालमेल नही है दिमाग से सोचने वाले इंसान स्वार्थी कहे जाते है और दिल से सोचने वाले इंसान मित्रवर्त और सौम्य इसलिए यह दोनों दिल और दिमाग के खेल में एक दूसरे को बात को काटते है |
Budh Gochar 2024 Positive effects in hindi: बुध 29 जून से 19 जुलाई तक यही रहेंगे कर्क राशि में आइये जानते है बुध का सभी राशियों पर क्या प्रभाव रहेगा |
यह भी पढ़े:-ये 3 राशियां( Rashi ) जिस पर रहेगी शनि देव (shani Dev)की कृपा 2023 से 2025 तक
मेष राशि
आपके चौथे भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव कारोबार की नज़र से तो अच्छा रहेगा लेकिन कहीं न कहीं ये मानसिक अशांति का भी सामना करवाएंगे। आपका काम बिगाड़ने वाले लोग बहुत मिलेंगे और आपको नीचा दिखाने का एक भी अवसर नहीं छोड़ेंगे। मित्रों तथा संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्ति के योग। मकान गाड़ी बेचना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा। यात्रा का लाभ मिलेगा। विदेश यात्रा के भी योग बन सकते है
वृषभ राशि
आपके तीसरे भाव पराक्रम भाव में गोचर करते हुए बुध आपके स्वभाव में शांति लाएंगे बुध पराक्रम दिमाग से करते है आपका दिमाग इतना शार्प हो जायेगा दिमाग के बल पर कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे। घूमने फिरने पर अधिक खर्च होगा। धर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी विदेशी। कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा। संतान सुख में वृद्धि होगी।
मिथुन राशि
आपके दूसरे भाव धनभाव में गोचर करते हुए बुध आर्थिक पक्ष मजबूत करेंगे। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। आपकी वाणी के बल पर बिगड़ते हालात को भी सभाल लेंगे। घूमने फिरने कपड़े खरीदने बाहर कही शॉपिंग पर पैसा खर्च होगा किसी नए मेहमानके आगमनसे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। शादी विवाह से संबंधित बात भी चल सकती है और सफल रहेगी। स्वास्थ्य विशेष करके चर्म रोग और पेट से संबंधित समस्या से सावधान रहें।
यह भी पढ़े :-राहु देव (Rahu) राशिपरिवर्तन 2024 किन राशियों पर होंगे मेहरबान क्या बनेगे बिगड़े काम
कर्क राशि
आपके में गोचर करते हुए बुध हर तरह से लाभदायक ही सिद्ध होंगे लेकिन अधिक खर्च के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन कारोबार की दृष्टि से ये अच्छा रहेगा। नौकरी में भी तरक्की तथा मान सम्मान की वृद्धि के संयोग। किसी भी तरहके नए कारोबार के लिए समय सही है । संतान की सभी जरूरत आप पूरी कर पाएंगे।
सिंह राशि
आपके बारहवें भाव में गोचर करते हैं बुध बहुत भागदौड़ और खर्च का सामना करवाएंगे। किसी भी सरकारी विभागों से नोटिस भी मिल सकता है अपना टेक्स और सभी सरकारी काम ईमानदारी से पूरा करे लेनदेन के मामलों में बहुत सावधानी रखे। मित्रों तथा संबंधियों से अच्छे समाचार प्राप्ति के योग बनेंगे। वीजा आदि के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो सफलता के योग है। विद्यार्थी वर्ग यदि विदेश में पढ़ाई करने के लिए प्रयास कर रहे हों तो उनके लिए भी ये संयोग सुखद रहेगा।
कन्या राशि
आपके लाभ स्थान में गोचर करते हुए बुध हर तरह से इनकम के साधन बढ़ाएंगे। जो भी कार्य करेंगे उसी में सफल रहेंगे। लाभ के साधन बढ़ेंगे। काफी दिनों से दिया गया धन भी वापस मिलेगा। अगर आपके किसी सरकारी काम।मे बहुत टाइम से अड़चन आ रही है वो काम भी पूरा हो जाएगा । बोस से संबंध और मजबूत होगा। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगितामें बैठने वाले छात्रोंके लिए समय अच्छा रहेगा। संतानके दायित्व की पूर्ति होगी।
तुला राशि
आपके कर्मभाव में गोचर करते हुए बुध बेहतरीन सफलता दिलाएंगे। यह समय आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सरकारी क्षेत्रो का पूर्ण सहयोग मिलेगा। नौकरी में तरक्की के योग बन सकते है। सामाजिक पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी चिंता रह सकती है । मकान अथवा कार गाड़ी लेने का योग भी बना हुआ है जो काफी टाइम से कोशिश कर रहे है सफलता मिलेगी अगर काफी टाइम से घर मे खाली बैठे हो और नोकरी नही मिल रही तो आपको नोकरी मिलने के योग बन सकते है
वृश्चिक राशि
आपके नवम भाग्यभाव में गोचर करते हुए बुध भाग्य उदय करेंगे कुछ रुकावट के साथ करेंगे धर्म और अध्यात्म में रूचि बढ़ाएंगे। अपने इष्ट के दर्शन करना चाहें तो वह भी संभव है घूमने फिरने तथा दान पुण्य करने में अधिक खर्च होगा। आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी। परिवार में मांगलिक कार्यों का सुअवसर आएगा। । परिवार में छोटे भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें।
धनु राशि
आपके अष्टम आयुभाव में गोचर करते हुए बुध कई तरह के अचानक उतार-चढ़ाव का सामना करवाएंगे। इस भाव में इनका गोचर अच्छा नहीं कहा जा सकता इसलिए स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है। दवाओं के रिएक्शन से बचें वैवाहिक जीवन में कड़वाहट न आने दें। इस अवधि के मध्य किसी भी तरह के पार्टनरशिप करने से परहेज करें और कही भी सिग्नेचर करने से पहले उस पेपर को अच्छे से पढ़ ले नही तो दिक्कत हो सकती है,
मकर राशि
आपके सातवे भाव दांपत्य भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव बेहतरीन सफलता दिलाएगा। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। कही शादी की बात चल रही है सफल रहेगी। किसी भी तरह के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी गोचर अनुकूल रहेगा। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। मकान अथवा वाहन का भी क्रय करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। विद्यार्थियों के लिए भी समय बेहतरीन है।
कुंभ राशि
आपके छठे शत्रुभाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। आपकी तबियत थोड़ी ढीली रहेगी बुखार और शरीर थका थका रहेगा अगर किसी को पैसा उधार दिया है समय पर वापिस नही।मिलेगा । गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें और कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी बाहर ही सुलझा लेने में समझदारी रहेगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा।
मीन राशि
आपके पंचम शिक्षा भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है इसलिए कोई भी बड़ा कार्य आरंभ करना हो कोई बड़ी डील करनी हो तो समय आपके साथ है आप कर सकते है। विद्यार्थियों के लिए समय और बेहतर रहेगा। धर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। संतान संबंधी चिंता दूर होगी। नव विवाहित के लिए संतान प्राप्ति के योग। प्रेम संबंधी मामलों में मधुरता आएगी। प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी समय ठीक रहेगा आपके परिवार भी शादी के लिए मान सकते है।
Budh Gochar 2024: सभी राशियों पर प्रभाव अच्छा बुरा दोनों प्रकार से प्राप्त होता हे, इसलिए कृपया आप गणेश जी की आराधना करे , और गणपति के मंत्र एवं बुध के मंत्र का निरंतर जाप करे
#budhGochar2024,#budhgochar,#budhdev,#jyotish,#astrology
निष्कर्ष :
यह वेबसाइट केवल सामान्य सूचना प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई है। यहाँ प्रस्तुत समाचार, विचार, और विश्लेषण लेखक के व्यक्तिगत दृष्टिकोण पर आधारित हैं और इन्हें पेशेवर या कानूनी सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले स्वतंत्र रूप से पुष्टि करें और अपनी विवेक बुद्धि का उपयोग करें। इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी की सटीकता, पूर्णता, या समयबद्धता के लिए हम कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं। हम किसी भी त्रुटि, चूक, या इसके उपयोग से होने वाले किसी भी नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।
यह भी पढ़े
यह भी पढ़े
जामुन(Jamun Fruit)के अद्भुत फायदे: स्वस्थ जीवन के लिए प्राकृतिक वरदान(Health Benefits)
यह भी पढ़े