Site icon RadhesGnews

Anjali Arora को यूजर्स ने किया ट्रोल,Ramayan फिल्म की’सीता’बनेंगी कच्चा बादाम गर्ल

By: Sunil Kumar soni,Update: 30/06/2024,Time: 03:50 Pm 

रामायण फिल्म कि सीता बनेगी “”कच्चा बादाम गर्ल””अंजलि अरोड़ा(Anjali Arora)सोशल मीडिया पर यह खबर आते ही अंजलि अरोड़ा के फैंस कुछ तो खुस और कुछ नाखुस नजर आये और कुछ यूजर्स ने तो उनको ट्रोल भी किया इंस्टाग्राम पर डांस रील्स वीडियो से फैंस का दिल जीतने वाली और वायरल होने वाली”कच्चा बादाम गर्ल “अब फिल्मी दुनिया में अपना नया कदम रखने वाली है,उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में रामायण पर बनने वाली फिल्म में माता-सीता का किरदार निभाने की बात कही है |

ओटीटी शो से पहचान 

एंटरटेनमेंट डेस्क “कंगना रनौत” के ओटीटी शो लॉकअप से अपनी खास पहचान बनाने वाली अंजलि अरोड़ा( Anjali Arora ) युवाओं के दिलों की धड़कन सोशल मीडिया पर खूब प्रचलित एवं अपने कमाल के वीडियो को लेकर दिन भर चर्चा में रहती है सोशल मीडिया पर उनके बहुत से फैंस फॉलोइंग हैं |

लेकिन अभी अंजलि अरोड़ा( Anjali Arora )को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई है,जिसमें यह बता जा रहा है कि वह फिल्मों में डेब्यू करने के लिए आगे आ रही है,

उन्हें अब प्रोग्राम से और मूवी से ऑफर मिल रहे हैं सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें अपनी पहली मूवी में रामायण( Ramayan ) की “सीता “बनने का मौका मिला हैं |

Also Read This Post:-Nirjala Ekadashi2024:निर्जला एकादशी धन, धान्य, सुख, समृद्धि की प्राप्ति हेतु व्रत,पारण और पूजा का सर्वोत्तम समय एवं दान के उपाय

फिल्मों में अंजलि अरोड़ा करेगी देबू:-

कच्चा बादाम गर्ल के तौर पर फेमस अंजलि अरोड़ा ( Anjali Arora )की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है, इंस्टाग्राम पर भी उनके वीडियो और Reels

से आए दिन उनकी तारीफ लूटी जाती है उन्होंने अपने एक ई-टाइम्स के इंटरव्यू में इस फिल्म के डेब्यू को लेकर खुलासा किया |

   अभिषेक सिंह के निर्देशन में बनने वाली “रामायण” फिल्म में वह माता-सीता का किरदार निभाने जा रही है इससे कई फैंस उनके नाराज और कोई खुश नजर आये |

अंजलि अरोड़ा( Anjali Arora ) ने बताया कि मैं रामायण पर बनने वाली फिल्म श्री रामायण कथा से फिल्म की दुनिया में नया कदम रखने जा रही हूं

इस मूवी में मेरा किरदार माता-सीता का रहेगा,मैं खुद को बहुत बड़ी सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे यह रोल दिया गया कई लड़कियों के ऑडिशन के बाद मेरा नंबर आया

और मुझे मौका मिला मैं यह मौका कैसे छोड़ सकती थी इसलिए मैंने हां कर दी और मैं इस मूवी में माता-सीता का किरदार बड़ी ही सहजता से सरलता से निभाऊंगी,

Also Read This Post:-

Ampere Nexus EV स्कूटर भारत में लॉन्च कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा

Also Read This Post:-

Kalki 2898 AD | Prabhas | Amitabh Bachchan धमाकेदार मूवी रिलीज़ जून में

 

Also Read This Post:-

Introducing Lava Pro Watch Tough: The Ultimate Companion for Your Active Lifestyle”
Exit mobile version