By: Sunil Kumar Soni Rewada, Update:01/07/2024, Time: 05:45 Pm
ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन मई माह में होने जा रहा है. सूर्य देव 14 मई मंगलवार के दिन शाम 06 बजकर 05 मिनट पर शुक्र के राशि वृषभ में गोचर करेंगे. सूर्य देव 14 मई से 15 जून तक वृषभ राशि में रहेंगे और 15 जून 12:37 A.M पर मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे |Surya Gochar 2024
ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन मई माह में होने जा रहा है. सूर्य देव 14 मई मंगलवार के दिन शाम 06 बजकर 05 मिनट पर शुक्र के राशि वृषभ में गोचर करेंगे.
सूर्य देव 14 मई से 15 जून तक वृषभ राशि में रहेंगे और 15 जून 12:37 A.M पर मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे |
मित्रो सूर्य देव राशि बदल रहे है अभी सूर्य देव शुक्र देव की राशि मे बैठे है अब यह बुध की राशि मिथुन में गोचर करेंगे 14 जून से सूर्य देव यहाँ एक महीना रहेंगे
सूर्य बुध को अपना सम मानते है ना मित्र न शत्रु बुध इनको अपना मित्र मानता है यह Surya Gochar 2024 शुभ है जिनकी सूर्य देव की दशा होगी
सूर्य कुंडली मे शुभ प्रभाव में होंगे उनको लाभ मिलेगा |
![SuryaGochar 2024](https://radhes.co.in/wp-content/uploads/2024/06/Surya-Gochar-2024-300x225.jpg)
(Surya Gochar 2024सूर्य देव का राशि परिवर्तन मिथुन राशि मे )
मेष राशि:-
आपकी मेहनत से आपको कामयाबी मिलेगी शिक्षा के क्षेत्र में आपकी मेहनत सफलता तक ले जाएगी संतान पर आपका प्रभाव रहेगा भाई बहनों से प्रेम बढेगा,
आपको अचानक धन लाभ और आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की उम्मीद है. आय के नए स्रोत विकसित होंगे और उससे आप धन कमाने में सफल होंगे |
वृषभ राशि :-
सुख साधन की चीज़ें आपके घर मे आ सकती है माता से सहयोग मिलेगा धन की स्तिथि पहले से बेहतर हो जाएगी आंखों में कोई परेशानी है ठीक हो जायेगी
घर दुकान वाहन खरीदने के लिए आपको पैसा चाहिए तो आपका परिवार आपकी मदद करेगा,यदि आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो अपना प्रयास और बढ़ा दें,
समय अनुकूल है,जो आपने सोचा परिणाम मिल सकता है. नया बिजनेस शुरू करने में भी आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना है |
मिथुन राशि :–
मेहनत करेंगे ऊपर की और बढ़ेंगे आपके काम की तारीफ होगी आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा जो काम चैलेंजिंग लगते थे आप उसको चुटकी बजाकर कर देंगे
कर्क राशि :-
सूर्य का राशि परिवर्तन आपके लिए आर्थिक उन्नति के द्वार खोलने वाला हो सकता है,बहुत खर्चे होंगे पैसा आएगा नही रोजमर्रा के खर्चे आपको बहुत परेशान करेंगे
बाहरी क्षेत्रो से लाभ होगा मार्किटिंग ऑनलाइन काम करने वालो की सेल बढ़ेगी विदेशों से पैसों का सम्बन्ध जिनका है या बाहर से कुछ आना है आपको मिल जाएगा,
सेहत ठीक रहेगी, आपके मान और सम्मान में वृद्धि होगी. नए काम से धन लाभ की संभावना बनेगी.
सिंह राशि:-
आमदनी बढ़ेगी जो काम रुके हुए थे जल्दी पूरे होंगे अचानक से कही फंसा पैसा आपको मिल सकता है सेहत में सुधार होगा,आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी.
आपके पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी के प्रबल संकेत हैं.
ये भी पढ़े :-https://radhes.co.in/venus-shukra-dev-rashi-parivartan-2024/
![Surya Gochar 2024](https://radhes.co.in/wp-content/uploads/2024/06/Surya-Gochar-2024-1-300x225.jpg)
कन्या राशि:-
नौकरी करने वाले लोगों को शुभ यात्रा के योग करनी पड़ सकती हैं,जिसकी वजह से आपके प्रमोशन होने की उम्मीद है. व्यापारी वर्ग के लोग नई योजनाओं को लागू कर सकते हैं,
जिससे उनको लाभ होगा,कारोबार बेहतर होगा नए लोगो से जुड़ने का मौका मिलेगा नोकरी मिलेगी और सरकारी क्षेत्रो से लाभ होगा |
तुला राशि:-
पिता से सम्बन्ध सही रखे भाग्य उदय होगा किस्मत आपका साथ देगी धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी आपकी अच्छाई आपकी सोच आपको आगे लेकर जाएगी
वृश्चिक राशि:-
कारोबार मंदा रहेगा साथ मे आपका मन बहुत परेशान रहेगा स्वास्थ्य आपको परेशान करेगा किसी के साथ आपका लड़ाई झगड़ा भी हो सकता है ससुराल से संबंध खराब हो सकते है
गाड़ी वाहन सावधानी से चलाना है इस समय धन की स्तिथि थोड़ी अभी एक महीना थोड़ा परेशान करेगी |
धनु राशि :-
पत्नी से लाभ होता भी देखा गया है अचानक आपकी परेशानी में आपकी मदद करेंगी और कही न कही शादीशुदा जीवन मे परेशानी भी आएगी जिनकी कुंडली मे सूर्य शुभ बैठे है
उनको लाभ मिलेगा बाकी को नुकसान हो सकता है शादीशुदा जीवन में सामंजस्य बनाये रखे,पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. पिता के साथ संबंध ठीक रखें, उनका सम्मान करें |
मकर राशि:-
दुश्मन को दबा लेंगे लड़ाई झगड़े में आपको विजय मिलेगी नुकसान से बचेंगे पर जिनका स्वास्थ्य खराब रहता है वो अपना ज्यादा ध्यान रखे
कुम्भ राशि :-
प्रेम विवाह के योग बनेंगे पत्नी के साथ सम्बन्ध सही होंगे आपकी संतान से आपको फायदा होगा धन के योग बनेंगे जो उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है मन को काबू में रखे
और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करे ही |
मीन राशि:-
जिनको ब्लडप्रेशर की प्रॉब्लम है दिल से सम्बंधित कोई बीमारी है अपना ध्यान रखिये माता की सेहत का ध्यान और फिजूल खर्ची से दूर रहे जिस चीज़ की जरूरत नही
उस पर खर्च मत कीजिये
#astorology ,#jyotish #SuryaGochar2024 #Sunrashi #suntransitingemini
उपाय:- सूर्य देव Surya Gochar 2024 वैसे तो इस गोचर में कोई विशेष परेशानी या बड़ी समस्या किसी को नही आएगी,
अगर किसी कारणवस किसी को समस्या उत्पन्न हो तो आप प्रातः काल ६:१० से ७:०० बजे तक सूर्य देव को ताम्बे के लोटे में कुमकुम और गुड़ मिलकर अधैर्य दे,
साथ मे गुड़ और गेहू का दान करे किसी गरीब का अपमान न करे |
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है.
किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का RadhesGnews व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है |
Also Read This Post:-
जामुन(Jamun Fruit)के अद्भुत फायदे: स्वस्थ जीवन के लिए प्राकृतिक वरदान(Health Benefits)
Also Read This post:-
https://radhes.co.in/punganur-cow-worlds-smallest-3-litre-milk-produce-in-5-k-g-fodder/
Also Read This Post:-
https://radhes.co.in/khatu-shyam-babashyam-bahadur-shinghaaloo-shingh/