Honda Stylo160: नई स्टाइल और धांसू फीचर्स के साथ आ रहा है होंडा(Honda) का नया स्कूटर(New Scooter

Honda कंपनी में अपना नया स्कूटर स्टाइलो 160 नाम से पेटेंट करवाया है जो होंडा एक्टिवा से बेहतर प्रदर्शन करेगा,

यह स्कूटर ग्लोबल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है जो अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक के लिए जाना जाता है

इसमें नियो रेट्रो लुक और सर्कुलर led हैडलैंप के साथ आकर्षक बॉडी पैनल के साथ सिंगल सीट मिलती है,

ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध स्कूटर में 156.9 सीसी इंजन 15 BHP का पावर 13.8 NM का टॉर्क पावर जेनरेट करता है,

इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, shock observation suspension 12 इंच के एलॉय व्हील और ड्यूल चैनल ABS से युक्त है

Honda Stylo160 में डिजिटल मीटर, यूएसबी चार्जर पोर्ट,की-लैसइग्निशन जैसी सुविधा उपलब्ध है |

इस स्कूटर की लंबाई 1886mm, चौड़ाई 706mm,और ऊंचाई1133mm,और 1275mm व्हीलबेस,151mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है,

यह स्कूटर एबीएस और सीबीएस दोनों दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है जिसका वजन 115 किलो और 118 किलो है, अभी तक आधिकारिक तौर पर कंपनी की भारतीय बाजार में लॉन्च करने की कोई पुष्टि नहीं हुई है,

यह भी जरूर देखे