राम लला की मूर्ति के मस्तक पर सूर्य देव की स्वर्णिम किरण से अभिषेक

इस स्वर्णिम अवसर पर 10 भारतीय वैज्ञानिकों की एक टीम राम मंदिर में उपस्थित रही

असम के नलबाड़ी से रामलला के सूर्य तिलक को देखा,वह यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे.

प्प्रबंधन ने विज्ञान का इस्तेमाल कर 5.8 सेंटीमीटर प्रकाश की किरण के साथ रामलला का 'सूर्य तिलक' किया है

17 अप्रैल दोपहर 12:16 बजे का समय तय किया गया है। इसी समय राम लला का सूर्य अभिषेक किया गया