VENUS Rashi Parivartan : जुलाई 2024 में कब होगा Shukra Gochar चन्द्रमा की राशि में जानिए ?

By: Sunil Kumar Soni Rewada ,Update: 11/07/2024, Time: 11:05 am

Shukra gochar 7 July 2024 :Venus शुक्र देव अपनी राशि का गोचर कर्क राशि में कर रहे है,और यहाँ Shukra Dev यहाँ चंद्रमा की राशि मे रहेंगे शुक्र देव चंद्रमा की राशि मे 6 जुलाई से 31जुलाई तक रहेंगे शुक्र देव का यह गोचर 7 जुलाई 2024, रविवार को सुबह 04:39 पर मिथुन से कर्क राशि में कैसा रहेगा सभी राशियों पर क्या रहेगा इसका प्रभाव जानिए हमारे साथ

शुक्र लगभग पुरे माह तक इसी राशि में विचरण करेंगे ।सोचने वाली एक मुख्य बात है कि Shukra Gochar के प्रभाव किसी की कुंडली में उस ग्रह की स्थिति अनुसार अलग-अलग होगी  और यदि जातक शुक्र की महादशा, अंतर्दशा या प्रत्यंतर दशा से गुजर रहा है तो यह गोचर जातक के लिए अच्छे परिणाम देगा, ग्रहो की स्तिथि के अनुसार अच्छे बुरे फल की गणनां करे |

Shukra Gochar 2024

Shukra Gochar कर्क राशि में जानिए सभी 12 राशियों पर अनुकूल प्रतिकूल प्रभाव 

मेष राशि में Shukra Gochar प्रभाव 

Shukra Gochar इस राशि में चौथे भाव में रहेगा जो कि चंद्रमा की खुद की राशि है. इस भाव में  Shukra Gochar शुभ फल प्रदान करता है.

यदि आपने काफी समय से घर लेने का प्लान कर रखा है तब इस समय आपके प्रयास सफल हो सकते हैं आपका दिल खुश रहेगा मोजमस्ती का मूंड आपका बना रहेगा

इस समय पारीवारिक सदस्य आपके साथ खड़े रहेगें, भले आपके मतभेद ही क्यूँ ना रहे. इस समय आप घर में काफी हँसी-खुशी का माहौल महसूस कर सकते हैं.

घर से जुड़े हर प्रकार के सुखों की आप अनुभूति कर सकते हैं. चेहरे पर खुशी की एक अलग ही चमक आप देख सकते हैं.

आपका ध्यान हर प्रकार से भौतिक सुखों को पाने में लगा रहेगा.

उपाय: प्रतिदिन सुबह दही का सेवन करे,और सफेद, ऑफ-व्हाइट, लाइट पिंक प्रकार के हल्के कलर के कपड़े पहने

वृष राशि में Shukra Gochar प्रभाव 

शुक्र (VENUS)का गोचर तीसरे भाव में रहेगा जो कि अच्छा ही माना जाता है. इस वक़्त में आपका मन अपनी इच्छाओं की पूर्त्ति में हो सकता है.

मित्रों के साथ भी आप काफी मस्ती भरा समय बिता सकते हैं. नए मित्रो से आपका संपर्क होगा और उनके साथ भी आप ज्यादा समय बिता सकते हैं.

इस समय में आप सोशल मीडिया पर काफी समय बिताएंगे. वहीं आप नई-नई जगहों को एक्सप्लोर भी करेगें. इस समय आपका ध्यान खुद की पर्सनैलिटी को निखारने में भी हो सकता है. गाड़ी लेने का सोच रहे हैं तब ले सकते हैं लेकिन गाड़ी चलाते समय लापरवाही न बरते आपके लिए खतरनाक हो सकता है.

इस समय आप नए-नए शौक भी पाल सकते हैं. नाच, गान तथा अन्य प्रकार की कलाओं में आपकी रुचि बढ़ सकती है.

उपाय : भोजन के बाद या प्रातः दिन की शुरुआत में इलायची का सेवन जरूर करें और फूलों की खुशबू वाले परफ्यूम या गुलाब और चंदन के इत्र का इस्तेमाल करें।

shukra gochar
shukra gochar

मिथुन राशि में Shukra Gochar प्रभाव 

शुक्र का गोचर इस राशि में दूसरे भाव में रहेगा. दूसरा भाव कुटुम्ब वाणी व धन के लिये देखा जाता है. शुक्र के गोचर से यहाँ दोनों ही बातों में वृद्धि होती है.

इस समय आप परिवार के बारे में बहुत सोचेंगे उनका सहयोग भी मिलेगा. धन में वृद्धि होगी. इस समय आपकी वाणी भी प्रभावशाली रहेगी और

अपनी बात को सही तरीके से सामने वाले के समक्ष रख सकेंगे. तर्क शक्ति में वृद्धि होगी और आपके द्वारा सोच समझकर लिए गये निर्णय भविष्य के लिए सही साबित होगें.

गलत बातें आप सहन नहीं करेगें जिसके लिये आपकी लड़ाई भी होगी .जो लड़ाई आपको ज्यादा लम्बी नहीं करनी हे हो सके जितना सब्र रखे

अन्यथा आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है.

उपाय : रोजाना या कम से कम हर शुक्रवार को अपने नहाने के पानी में गुलाब जल मिलाएं और हर शुक्रवार को महालक्ष्मी पूजा करें।

यह भी पढ़े :ये 3 राशियां( Rashi ) जिस पर रहेगी शनि देव (shani Dev)की कृपा 2023 से 2025 तक

कर्क राशि में Shukra Gochar प्रभाव 

आपका ध्यान इस समय भोग-विलास की ओर ज्यादा बढ़ेगा. इस समय आप खुद पर ज्यादा ध्यान देगें. सुन्दर वस्त्र तथा आभूषणों में आपकी रुचि बढ़ेगी. खुद को संवारना अच्छा लगेगा और हर समय खुद पर ध्यान ज्यादा रहेगा. इस समय सेक्स में रुचि बढ़ेगी. जीवन के सभी सुख तथा भोगों को पाने की लालसा बढ़ेगी. इस समय आप जिद्दी तथा दुराचारी हो सकते हैं. आप उच्च कोटि के भोगों की इच्छा मन में पाल सकते हैं, भले ये इच्छाएँ पूरी हो या ना हों. इस समय आप कामुकता संबंधी विषय-भोगों में रुचि लेगें. इत्र अथवा खुश्बूदार चीजों का भोग बढ़ेगा. इस समय संतान सुख में भी वृद्धि के योग बनेगें.

उपाय: वृद्धाश्रम में बुजुर्गो को होनी श्रद्धा अनुसार कुछ दे और विधवाओं महिलाओ को दान दें और रोज सुबह दही खाएं।

सिंह राशि में Shukra Gochar प्रभाव 

इस समय आपके अंदर दान देने की इच्छा बली होगी और आप दान करेगें भी. ज्यादातर धन खर्च इस समय आपका भोग-विलास में भी होगा. शुक्र को बारहवें स्थान का कारक भी माना गया है क्योंकि यहाँ से शैय्या सुख देखा जाता है. जब शुक्र का गोचर यहाँ होगा तब शैय्या-सुख में भी बढ़ोतरी होगी. इस समय आप काम सुख की कामना ज्यादा से ज्यादा रखेगें. यहाँ काम इच्छा की पूर्ति आप जीवनसाथी से पूरा करने की बजाय अन्य संसाधनों का उपयोग करना चाहेगें.

वाहन लेने की इच्छा भी मन में आ सकती है. अपने खर्चों पर आप नियंत्रण नहीं कर पाएँगे इसलिए बहुत ज्यादा खर्चे बढे रहेगें.

उपाय: हर शुक्रवार को महालक्ष्मी की पूजा करना प्रारम्भ करें और देवी लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं।

कन्या राशि में Shukra Gochar प्रभाव 

आपकी कुंडली के ग्यारहवें भाव (एकादश भाव) से शुक्र का गोचर रहेगा. यह लाभ स्थान कहलाता है इसलिए इस भाव से शुक्र का गोचर अत्यधिक लाभ प्रदान करने वाला रहेगा. इस समय आपकी आय में वृद्धि होगी और प्रमोशन के योग बनेगे. आप जो भी प्रयास करेगें वह सफल होगें और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. आप अपनी सभी इच्छाओं की पूर्त्ति इस समय कर पाएँगे. खर्चों के बराबर आपकी आय के स्त्रोत कहीं ना कहीं से बन ही जाएँगे. इस समय आपकी कार्य कुशलता में भी निखार आएगा. कुछ ऎसे लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं जिनके लिए आपने ज्यादा मेहनत नहीं की हो.

मित्रों की ओर से भी आपको लाभ की प्राप्ति होगी और उनके साथ एक अच्छा मजेदार समय बिताने का अवसर मिलेगा. इस समय आप जीवनसाथी के सहयोग से अपनी सेक्स लाइफ का आनंद लेगें. घर-गृहस्थी को चलाने के लिए सभी प्रकार की चीजों की आवश्यकता की पूर्त्ति सरलता से होगी. कुल मिलाकर शुक्र का गोचर आपको हर प्रकार की सुविधाएँ, ऎश्वर्य, सुख, समृद्धि प्रदान करने वाला रहेगा.

उपाय: अपनी पत्नी और अपनी मां को कुछ अच्छा उपहार दें और कुछ भी शुरू करने या कुछ भी खरीदने से पहले उनकी राय लें। साथ ही रोजाना फूलों की खुशबू वाले जैसे गुलाब केसर जैसे परफ्यूम का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़े :14 May 2024 | Surya Gochar 2024 | मेष से मीन | 6 सौभाग्यशाली राशियाँ जिन्हें करेंगे मालामाल सूर्य

तुला राशि में Shukra Gochar प्रभाव 

शुक्र देव आपकी कुंडली मे लग्नेश है और लग्न से यह दसवे भाव मे गोचर करेंगे चंद्रमा की राशि मे फ़िल्म लाइन मीडिया लाइन आभूषण का काम इवेंट डांस संगीत के कार्य से जुड़े जातको को शुक्रदेव लाभ देंगे इनका कार्य बढेगा साथ मे धन की स्तिथि भी बहुत बेहतर हॉगी नोकरी की तलाश में भटक रहे जातको को जल्दी नोकरी मिलने के योग बनेंगे कारोबार से लाभ भी होगा साथ मे जो नया कारोबार खोलने की बहुत टाइम से प्लानिंग कर रहे है उनकी प्लानिंग जल्दी ही पूरी होती दिखेगी मन खुश रहेगा आपका इस समय आप गाड़ी मकान दुकान लेने का जो। प्रयास काफी टाइम से कर रहे है उसमें भी जल्दी ही बड़ी सफलता आपको मिलेगी

उपाय: भोजन के बाद या कम से कम अपने घर से बाहर निकलने से पहले इलायची का सेवन जरूर करें।

वृश्चिक राशि में Shukra Gochar प्रभाव 

शुक्र का गोचर यहाँ नवम भाव में रहेगा और नवम भाव एक मजबूत त्रिकोण भाव है इस समय शुक्र का गोचर इस भाव से होने पर धर्म में रुचि बढ़ सकती है, लक्ष्मी प्राप्ति के स्त्रोत बढ़ेगें और साथ ही वरिष्ठ व्यक्तियों के प्रति आदर की भावना का विकास भी होगा. इस समय आपको हर प्रकार की सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी जिनसे आप लाभान्वित होगें. मनोरंजन के साधन तथा आपके रहन-सहन का भी विकास होगा. अगर किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होगी तब उससे छुटकारा मिलेगा. लक्ष्मी प्राप्ति में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आएगी. इस समय आप गरीबों को खाना बाटेगें और अन्य प्रकार से भी सहायता करेगें.

उपाय: अपने घर या कार्यस्थल के ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाएं और प्रतिदिन उसे जल दे । प्रतिदिन कार्य पर जाते वक़्त सुबह दही खाएं।

यह भी पढ़े :Money Magnet: Learn the Secrets to Wealth and Abundance

धनु राशि में Shukra Gochar प्रभाव 

धनु राशि के लिए शुक्र का गोचर आठवें भाव में रहेगा. यहाँ गोचर का शुक्र शुभ फल प्रदान करता है क्योकिं शुक्र देव यहाँ विपरीत राजयोग देते है

बुरे भाव के अधिपति बुरे भाव मे अच्छा फल करते है. हर प्रकार की सुख-सुविधाएँ प्राप्त होगी और दु:खों का नाश होगा. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

शारीरिक दुर्बलता से निजात मिलेगी और आप फिर से पहले वाली ऊर्जा हासिल करेगें. जीवन के प्रति आपका दृष्टिकोण बदलेगा और

एक नई आशा की किरण आपके मन में जाग्रत होगी. इस समय आपके काम सरलता से बनना आरंभ होगें. जिससे आपके अंदर नई उम्मीदों का संचार होगा

और पूर्ण विश्वास के साथ जीवन को जीने के नजरिए में बदलाव आएगा. आप अविवाहित हैं तब आपका विवाह होगा और रोजमर्रा की बातों में भी आपका जीवनसाथी

आपके साथ खड़ा रहेगा. किसी भी प्रकार से रुपये-पैसों का अभाव नहीं रहेगा.

आपकी इच्छाओं के अनुसार आपके काम बनते रहने के योग बनेगें. आपके रिश्तेदार भी इस समय आपके साथ खड़े रहेगें. मित्र सूचि में नए मित्रों का नाम जुड़ेगा

जिनका आपके प्रति गहरा लगाव रहेगा. इस समय आपके विवाहेतर संबंध भी बन सकते हैं जो दूसरों से छिपे रहेगें. दु:ख-दर्द का एक तरह से

अंत इस समय कहा जा सकता है. समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा. इस समय एक बात आपकी इच्छा के विरुद्ध हो सकती है कि

आपकी माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और यह उनके लिये खराब समय सिद्ध हो सकता है.

उपाय: प्रतिदिन माँ लक्ष्मी और प्रभु नारायण की पूजा करना प्रारम्भ करें और उनको खीर का भोग लगाएं।

मकर राशि में Shukra Gochar प्रभाव 

व्यक्ति बहुत थका-थका सा और आलसी हो जाता है. मन-मस्तिष्क बेकाबू घोड़े की तरह हो जाते हैं जो बेकार की सोच पैदा करते हैं. . . मन में सेक्स के प्रति अत्यधिक आकर्षण रहेगा जिसका बुरा प्रभाव आपकी सेहत पर देखा जा सकता है. इस समय आप मित्रों व रिश्तेदारों के प्रति दुर्व्यवहार की भावना रख सकते हैं. परिवार में विचारों का टकराव आपका चलता रहेगा. जीवनसाथी के प्रति भी आपकी गलतफहमियाँ उभरती रहेगी. विदेश जाने का अवसर तो मिलेगा लेकिन वहाँ किसी गलत व्यक्ति अथवा महिला के संपर्क में आने की वजह से स्कैण्डल्स में फंसने के योग बनेगें. इसलिए आपको सावधान रहना चाहिए.

अगर आप पार्टनरशिप में काम करते हैं तब आपस में मतभेद बहुत ज्यादा उभरेगें. साथ ही किसी चालाक व धूर्त महिला के संपर्क में आने से भी आपके काम पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. गुप्त रोगों से पीड़ित होने की भी संभावना इस समय बनती है या मूत्र संबंधी कोई इंफेक्शन भी हो सकता है. अगर आप डायबिटिज के शिकार है तब अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए. बुरी संगत का शिकार होने से आपको मानसिक तनाव बना रहेगा.

उपाय: प्रतिदिन प्रातः महालक्ष्मी के श्री सूक्त का पाठ शुरू करें और दूध, दही या घी का दान करें।

कुंभ राशि में Shukra Gochar प्रभाव 

शुक्र का गोचर छठे भाव में होगा और यहाँ शुक्र का गोचर बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जाता है. जीवनसाथी के साथ हर छोटी बात पर झगड़ा होगा असंतुष्टि के कारण मस्तिष्क भी बेचैन रहेगा जिससे हर छोटी बात पर आपका झगड़ा होता रहेगा. सेक्स प्रक्रिया ज्यादा बढ़ने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ घेर सकती हैं जिसमें सेक्स संबंधित बीमारी होने की संभावना अधिक रहेगी. दशा/अन्तर्दशा भी अगर इस समय बुरे भावों की है तब वाहन से दुर्घटना होने के योग बन सकते हैं इसलिये वाहन चलाने में आपको इस समय जरा भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. इन दिनों आप खाने-पीने के बहुत ज्यादा शौकीन हो जाएँगे और भूख आपकी मिटने का नाम ही नहीं लेगी.

मस्तिष्क में सदा अस्थिरता बनी रहेगी जिसकी वजह से मानसिक संताप छाया रहेगा जो चिंताओं का कारण बनेगा. बिना बात की भाग-दौड़ रहेगी जिनका कोई अर्थ नहीं होगा और ना ही किसी तरह का कोई लाभ ही होगा. जीवनसाथी तक आपको शत्रु की तरह नजर आने लगेगा. अकारण भय मन में समाया रहेगा जिसे लेकर सदा असुरक्षा की भावना से आप पीड़ित रह सकते हैं. मानसिक परेशानियों से राहत पाने के लिये आप बुरी संगतों का शिकार होगें जहाँ केवल पैसों का ही नुकसान होगा. इस समय मान-सम्मान तथा सामाजिक प्रतिष्ठा पर भी आँच आने के योग बन सकते हैं, जिस पर आपको ध्यान देना चाहिए.

उपाय: रोजाना अपने नहाने के पानी में गुलाब जल मिलाकर नहाये ।

यह भी पढ़े :जामुन(Jamun Fruit)के अद्भुत फायदे: स्वस्थ जीवन के लिए प्राकृतिक वरदान(Health Benefits)

मीन राशि में Shukra Gochar प्रभाव 

संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वालों के लिए यह समय सकारात्मक फल देने वाला होगा. आपका दिमाग इस समय अधिक से अधिक लाभ कमाने में लगा होगा. उच्च स्तरीय लोगों से संबंध मजबूत होगें जिससे आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. पांचवें भाव में गोचर से आपकी बुद्धिमता में वृद्धि होगी जिससे ज्ञान का विस्तार होगा. जीवनसाथी से इस समय हर प्रकार का सहयोग मिलेगा जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.

घर-परिवार के वरिष्ठ लोगों से आप समय-समय पर सलाह-मशविरा करते रहेगें और उनका पूरा सहयोग आपको प्राप्त होगा. इसके साथ अपने गुरुओं का आशीर्वाद भी आपके ऊपर बना रहेगा. उनके शुभाशीष से आप जीवन में आगे बढेगें. इस समय आप खुद को कभी अकेला महसूस नहीं करेगें क्योंकि किसी ना किसी का साथ आपको हर समय मिलता रहेगा. इस समय आपके शत्रुओं की हार रहेगी कोई आप पर हावी नहीं हो पाएगा. नौकर-चाकरों तथा सुख-समृद्धि से इस समय आप संपन्न रहेगें. इस समय आपको यश की प्राप्ति होगी जिससे आपका नाम चमक उठेगा.

उपाय: अपनी पत्नी और अपनी मां को कुछ उपहार दें और हल्के रंग के कपड़े पहनना शुरू करें जैसे सफेद, ऑफ-व्हाइट, गुलाबी, लाइट पिंक आदि।

#Shukra Gochar #Shukra Gochar2024

निष्कर्ष :-  Shukra Gochar 2024आपके लिए अच्छा हो हम यही कामना करते हे, यह वेबसाइट केवल सामान्य सूचना प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई है। यहाँ प्रस्तुत समाचार, विचार, और विश्लेषण लेखक के व्यक्तिगत दृष्टिकोण पर आधारित हैं और इन्हें पेशेवर या कानूनी सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले स्वतंत्र रूप से पुष्टि करें और अपनी विवेक बुद्धि का उपयोग करें। इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी की सटीकता, पूर्णता, या समयबद्धता के लिए हम कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं। हम किसी भी त्रुटि, चूक, या इसके उपयोग से होने वाले किसी भी नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

यह भी पढ़े :

TATA CURVV EV 1 दमदार SUV प्राइस लांच डेट फोटो ,फीचर्स :क्या आप जानते टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना कदम बढ़ा रहा हे ?

यह भी पढ़े :

Lava Blaze X 5G कीमत और स्पेसिफिकेशन: 10 जुलाई को लांच टीज में क्या हुआ ? खुलासा जाने दमदार फीचर्स

 

यह भी पढ़े :

Bajaj CNG Bike:बजाज ने लॉन्च की भारत की पहली सीएनजी + पेट्रोल बाइक 125 सीसी इंजन कीमत और अधिक फीचर्स”‘

Sharing Is Caring:

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम Sunil kumar Soni Rewada है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में radhes.co.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone, Jyotish entertainment और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@radhes.co.in

Leave a Comment

Launch the all-new OPPO K12x 5G-the toughest 5G phone under ₹15,000/- With its 360° damage-proof body in this segment OPPO Reno 12 5G: Your Next AI-Powered Smartphone Launch in INDIA WOW! Nothing CMF Phone 1 is the UNIQUE Budget and Game Changer Phone in 15,999/- Rupay iQOO Neo 9S Pro+: Powerfull Performance, Blazing-Fast Speed 120W Charger Tata Curvv EV SUV Teased Again,Price Features & more Revealed