Site icon RadhesGnews

Udaipur गर्मियों में सर्दियों का मजा,फैमिली के साथ सैर करे राजस्थान के इस खूबसूरत शहर में

Bagor ki haweli udaipur

Bagor ki haweli udaipur

By: Sunil kumar Soni Rewada, Update:-01/07/2024, Time: 03: 25 pm

जिसे झीलों की नगरी भी कहा जाता हे, यहां आपको घूमने,नहाने के साथ बोटिंग का भी आनंद आएगा, यहां घूमने के लिए आपको फतेहसागर झील,बाहुबली हिल्स,पिछोला झील,सहेलियों की बाड़ी,मानसून पैलेस,सुखाडिया सर्कल, बागौर की हवेली,दूध तलाई,Udaipur सिटी पैलेस,कई घूमने की जगह हैं,जिसकी जानकारी हम आगे देने जा रहे है,

गर्मियों में सर्दियों का मजा,फैमिली (Family vacation tour)के साथ सैर करे राजस्थान के इस खूबसूरत शहर उदयपुर( udaipur) में,

जिसे झीलों की नगरी भी कहा जाता हे, यहां आपको घूमने,नहाने के साथ बोटिंग का भी आनंद आएगा, यहां घूमने के लिए आपको फतेहसागर झील,बाहुबली हिल्स,पिछोला झील,सहेलियों की बाड़ी,मानसून पैलेस,सुखाडिया सर्कल, बागौर की हवेली,दूध तलाई,उदयपुर सिटी पैलेस,कई घूमने की जगह हैं,जिसकी जानकारी हम आगे देने जा रहे है,

फतह सागर झील

उदयपुर (family tour)के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां पानी में बोटिंग के साथ साथ सुंदर आसमान का नजारा,नीले साफ पानी का अहसास बहुत ही अद्भुत एवम मनभावन है,

Udaipur Fateh sagar
udaipur fateh sagar

सहेलियों की बाड़ी

उदयपुर (udaipur travel tour)के बहुत बड़े और सुंदर साज सज्जा सफाई युक्त उद्यानों में से एक है। यहां पर सुंदर ग्रास डिजाइन और अलग अलग कलाकृति बनी हुई है,उद्यान में लगे पेड़-पौधे, और फव्वारे यहां घूमने आने वाले को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

udaipur saheliyo ki badi
udaipur saheliyo ki badi

पिछोला झील

उदयपुर (उदयपुर घूमने की जगह)की खूबसूरत झीलों में एक मुख्य झील है। यहां भी बोटिंग की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध है। यहां की खूबसूरती और मनमोहक दृश्य को देख कर पर्यटक आकर्षित होते हैं। इस झील के मध्य में बना होटल विदेशों में भी प्रसिद्ध है। वहां के खुद के रहवासी भी छुट्टी के दिन वहां घूमने आए बिना रुक नहीं सकते।

udaipur pichola jheel
udaipur pichola jheel

बाहुबली हिल्स

Udaipur में बड़ी तालाब के नजदीक स्थित है,जो इस हिल्स नजारे को और भी खूबसूरत और आकर्षक बनाता है। (Udaipur tour)उदयपुर शहर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर बड़ी झील को चारों ओर से अरावली की विशाल सुंदर पहाड़ियों के बीच में स्तिथ है। इन्हीं पहाड़ियों को बाहुबली हिल्स के नाम से जाना जाता है। इस नजारे को देखने के लिए भी दूर-दूर से पर्यटक आते हैं।

bahubali hils udaipur
bahubali hils udaipur

 दूध तलाई

उदयपुर की दूध तलाई,(udaipur travel)एक बेहतरीन रात का सुंदर और शांत नजारा देखने के लिए दुर-दुर से पर्यटक आते हैं । एक तरफ झील का नजारा और वही दूसरी तरफ करणी माता मंदिर की ऊंची पहाड़ी,उसका जंगल बेहतर अनुभव प्रदान करता है।

Dudh Talai udaipur
Dudh Talai udaipur

बागोर की हवेली

का निर्माण वर्ष 1751 से 1781 ई. के बीच मेवाड़ के शासक के तत्कालीन प्रधानमंत्री अमर चन्द्र बडवा की निर्देश में हुआ था। ऐतिहासिक पिछोला झील के किनारे निर्मित इस हवेली में 138 कक्ष, बरामदे एवं अनोखे झरोखे निर्मित हैं। हवेली के मुख्य द्वारों पर कांच एवं प्राकृतिक सुनहरे रंगों से चित्रकला का सुंदर संकलन आज भी मन को हरने वाला है। इस कलाकृतियों को देखने का भी एक अलग अंदाज है और दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं।

bagor ki hawali udaipur
bagor ki hawali udaipur

सिटी पैलेस,Udaipur

को राजस्थान का वेनिस भी कहा जाता है। उदयपुर में झील के किनारे सूरज को डूबते हुए निहारना,बहुत ही मनभावन नजारा लगता है,सिटी पैलेस की सुंदर सजावट और पेंटिंग, लेक पिकोला का आइलैंड और तालाब के बीचो-बीच तैरता महल देखना अपने आप में एक अनोखा अनुभव यहां आकर अपनी फैमिली को आप दे सकते हैं।

city palace udaipur
city palace udaipur

शिल्पग्राम

उदयपुर शिल्पग्राम भारत के राज्यों में राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहां सभी कला को बहुत महत्व दिया जाता है,और यहाँ की विभिन्न प्रकार की अद्भुत कलाकारिया भी बेहद प्रचलित हैं। कला हो या हस्तकला या पारंपरिक नृत्य व संगीत, कठपुतलियों के नाटक इत्यादि – आधुनिकता के बावजूद भी अपना अस्तित्व बनाए हुए है। उदयपुर से 3 किमी की दूरी पर हवाला गाँव के निकट यह स्थित है। आपको उत्तम श्रेणी की कलाकारी देखने का अवसर प्राप्त होगा। जहां दूर-दूर से विदेशी पर्यटक आते हैं।

shipgram
shilpgram

Also Read This Post:-जामुन(Jamun Fruit)के अद्भुत फायदे: स्वस्थ जीवन के लिए प्राकृतिक वरदान(Health Benefits)

करणी माता मंदिर

उदयपुर में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक करणी माता मंदिर भी है। करणी माता उदयपुर में माचला मंगरा पहाड़ियों पर स्थित हिंदू देवी करणी माता को समर्पित मंदिर है। उदयपुर का यह मंदिर अक्सर दुनिया भर से उन लोगों को आकर्षित करता है,यहां पर दूर- दूर से पर्यटक दर्शन करने आते हैं।

karni mata mandir
karni mata mandir

करणी माता

नीमच माता

देवाली पहाड़ी पर स्थित नीमच माता का मंदिर उदयपुर शहर के सबसे ऊंचे पहाड़ पर स्थित है नीमच माता मंदिर के इतिहास के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है की नीमच माता देवाली पहाड़ी पर एक नीम के पेड़ से स्वयं उत्पन्न हुई थी, जिसकी वजह से इन्हें “नीमच माता” के नाम से जाना जाता है, कहते हैं यहां आने वाले सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है एवं यहां दूर-दूर से कई पर्यटक अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए आते हैं।

neemuch mata mandir
neemach mata mandir

उदयपुर में इसके अलावा भी और कहीं पर्यटन स्थल है और देखने लायक बहुत सी दार्शनिक जगह छुट्टियां बिताने के लिए है,अगर अपने परिवार के साथ यहां आना चाहते हैं तो अवश्य पधारे और अपनी छुट्टियों का आनंद ले।

तेजी से वजन कम करने के उपाय के लिए इस लेख को पढ़े WeightLoss

इस लेख में लिखी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो इसे शेयर करें और हमारा सपोर्ट करें आपका अपना साथी

Also read This post:-

Bajaj Pulsar 400NS Unleash Your Riding Spirit

 

Also read This post:-

Introducing Lava Pro Watch Tough: The Ultimate Companion for Your Active Lifestyle”

 

Also read This post:-

“Unveiling the Untold Saga: Inside Taylor Swift’s Extraordinary Journey”
Exit mobile version