“Unleash the Power: The Lava Blaze Curve 5G with Sony Camera Sensor”

By:- Sunil Kumar Soni , Update: 26/06/2024,Time:-11:59 am

“Unleash the Power: The Lava Blaze Curve 5G with Sony Camera Sensor”

आपको पता होगा ही की हमारे देश में काफी लोग Lava के फोन्स का इस्तेमाल करते हैं। Lava भी आज के समय के हिसाब से नए नए फीचर्स वाले फोन्स को बाजार में लगातार लांच करती जा रही है। इसी क्रम में Lava ने अपना एक धांसू फोन लांच किया है। जिसका नाम Lava Blaze Curve 5G है। इस फोन में आपको न सिर्फ बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहें हैं बल्कि शानदार लुक भी दिया।आइये अब आपको इस फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Lava blaze Curve
Lava blaze Curve

यह भी पढ़े :-

डिस्प्ले और कलर :-

The Lava Blaze Curve 5G इस फ़ोन में बड़ी ही आकर्षक curve डिस्प्ले मिलता हे, जो 6.67-inch

FHD+120Hz Curved अमोलेड डिस्प्ले 800 निट्स ब्राइटनेस के साथ सूर्य की रौशनी में अच्छी विजिबिलिटी मिलती हे,

इसमें क्लीन andriod  13 Ois के साथ मिलता हे |

Lava blaze Curve 5G जबरदस्त फीचर्स :-

इस फोन में आपको काफी बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहें हैं। बता दें की इसमें प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डीमेंसिटी 7050 प्रोसेसर ANTUTU 565K+ दिया गया है।

इसके अलावा इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी हुई है। इस मॉडल में खरीदारों को 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी दी जा रही है।

आपको बता दें की कंपनी ने इस फोन को दो  कलर ऑप्शन में लांच किया है। जिनके अंतर्गत यह फोन आयरन गिलास और विरिडियन   कलर ऑप्शन में दिया जा रहा है।

अतः आप अपनी इच्छा अनुसार कलर चुन सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में आपको काफी बेहतरीन लुक भी दिया जा रहा है। जो हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रहा हे,

Lava blaze Curve
Lava blaze Curve

यह भी पढ़े :-हनुमान जन्मोत्सव( Hanuman )पर महालक्ष्मी योग के साथ ब्रह्मांडीय ऊर्जा का लाभ उठाएं इन अचूक उपाय के साथ

धांसू सोनी कैमरा फीचर्स :-

इस फोन में आपको काफी बेहतरीन कैमरा quality दी हुई है। आपको जानकारी दे दें की इस Lava Blaze Curve 5G फोन में सोनी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा आपको दिया गया है।

जिसके अंतर्गत आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है। 8Mp अल्ट्रा वाइड कैमरा 2 मेगापिक्सल का सपोर्ट मैक्रो लेंस भी इस फोन में दिया जा रहा है।

सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा इस फोन के फ्रंट में दिया गया है। कैमरा फीचर के साथ आप एक बेहतरीन सेल्फी और वीडियो का अनुभव ले सकते हे,

दमदार बैटरी परफॉमेन्स :-

पावर के लिए Lava के इस फोन में आपको काफी दमदार बैटरी दी हुई है। इस मॉडल में आपको 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी हुई है।

इसमें आपको 33 वाट का टर्बो पावर चार्जिंग सुविधा दी जाती है। यह बैटरी आपको काफी लम्बे समय तक पावर बैकअप और फ़ास्ट चार्जिंग प्रदान करती है।

आपको बता दें की इसके 8GB LPDDR5 रैम और UFS 3.1 128GB/256GB स्टोरेज मिलता हे,की कीमत 17999/- रुपये है।

जब की इसके 8GB रैम और 256GB ROM वैरिएंट की कीमत 18999/- रुपये है।

Lava blaze Curve
Lava blaze Curve

यह भी पढ़े :-Realme GTNEO 6 लॉन्च होने वाले नए फीचर्स के साथ आने वाला नया जादूगर”

निष्कर्ष :-

यह वेबसाइट केवल सामान्य सूचना प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई है। यहाँ प्रस्तुत समाचार, विचार, और विश्लेषण लेखक के व्यक्तिगत दृष्टिकोण पर आधारित हैं,

और इन्हें पेशेवर या कानूनी सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले स्वतंत्र रूप से पुष्टि करें और अपनी विवेक बुद्धि का उपयोग करें।

इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी की सटीकता, पूर्णता, या समयबद्धता के लिए हम कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं।

हम किसी भी त्रुटि, चूक, या इसके उपयोग से होने वाले किसी भी नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

यह भी पढ़े :

रामनवमी के पावन अवसर पर :Surya Tilak की रहस्यमयी तैयारी ?

 

यह भी पढ़े :

जामुन(Jamun Fruit)के अद्भुत फायदे: स्वस्थ जीवन के लिए प्राकृतिक वरदान(Health Benefits)

 

यह भी पढ़े :

https://radhes.co.in/%e0%a4%a4%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%a4-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b0-vrindavan%e0%a4%a4%e0%a4%95/

 

Sharing Is Caring:

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम Sunil kumar Soni Rewada है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में radhes.co.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone, Jyotish entertainment और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@radhes.co.in

Leave a Comment

Launch the all-new OPPO K12x 5G-the toughest 5G phone under ₹15,000/- With its 360° damage-proof body in this segment OPPO Reno 12 5G: Your Next AI-Powered Smartphone Launch in INDIA WOW! Nothing CMF Phone 1 is the UNIQUE Budget and Game Changer Phone in 15,999/- Rupay iQOO Neo 9S Pro+: Powerfull Performance, Blazing-Fast Speed 120W Charger Tata Curvv EV SUV Teased Again,Price Features & more Revealed