By: Sunil Kumar Soni Rewada, Update:-01/07/2024,Time:03:10 Pm
ब्लैक स्टोन लिंक की सहयोगी फर्म का कंसोर्टियम को टक्कर देने के लिए अब टेमासेक होल्डिंग्स लिमिटेड और बैंन कैपिटल ने हाथ मिला लिया। Haldiram फर्म को खरीदने की और दिलचस्प हो गई है,
हल्दीराम(Haldiram) की शुरुआत बीकानेर की एक छोटी सी दुकान से 1937 में गंगा बिशेन अग्रवाल ने भुजिया और नमकीन बेचकर कारोबार शुरू किया तो शायद यह नहीं सोचा होगा कि एक दिन उनकी यह दुकान 70450 करोड रुपए की कंपनी बन जाएगी, गंगा बिशेन अग्रवाल को परिवार के लोग प्यार से हल्दीराम के नाम से पुकारते थे लोकप्रिय ब्रांड मिठाई और नमकीन बनाने वाली कंपनी को खरीदने की होड़ में कई दिग्गज इक्विटी कंपनियां आगे आ रही है,
ब्लैक स्टोन लिंक की सहयोगी फर्म का कंसोर्टियम को टक्कर देने के लिए अब टेमासेक होल्डिंग्स लिमिटेड और बैंन कैपिटल ने हाथ मिला लिया। हल्दीराम फर्म को खरीदने की और दिलचस्प हो गई है,
इतिहास का सबसे बड़ा अधिग्रहण:-
सभी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेन और टेमासेक ने 8 अरब डॉलर भारतीय रुपए में 66,400 करोड़ रुपए से अधिक के वैलुवेशन पर पिछले हफ्ते हल्दीराम ( Haldiram)को non-bounding ऑफर दिया। Black Stone ने हल्दीराम में 76% हिस्सा Abu Dhabi investment Authority और Singapur के sovereign wealth fund के साथ खरीदने के लिए हाथ बढ़ाया, अगर यह डील पूरी हो जाती हैं तो भारत में प्राइवेट सेक्टर की तरफ से किया गया इतिहास का सबसे बड़ा अधिग्रहण माना जायेगा, इस डील को लेकर अभी तक कोई पुख्ता बयान इन बड़ी कंपनियों की तरफ से नहीं आया है।
हल्दीराम मार्केट कैप:-
हल्दीराम(Haldiram) का मार्केट कैप 6.2 अरब डॉलर के भारतीय स्नैक मार्केट में लगभग 13% हिस्सेदारी लगभग लेज चिप्स और मशहूर ब्रांड पेप्सी में भी 13% है,
हल्दीराम का कारोबार 100 से भी अधिक देशों में विस्तार पूर्वक फैला हुआ है हल्दीराम के पास भारत सहित विश्व के अभी तक 150 से भी ज्यादा होटल
और 400 से भी ज्यादा फूड आइटम्स मिलते हैं ।
Also Read This Post:-Realme GTNEO 6 लॉन्च होने वाले नए फीचर्स के साथ आने वाला नया जादूगर”
हल्दीराम (Haldiram )परिवार 3 भागो में हिस्सा:-
हल्दीराम के के मालिक अग्रवाल परिवार की योजना के अनुसार स्नेक्स बिजनेस का मर्जर कर होटल बिजनेस में अलग कंपनी बनाना है हल्दीराम अभी के समय में तीन हिस्सों में विभाजित है ।नागपुर बिजनेस (हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड )और दिल्ली बिजनेस (हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड) इनके मर्जर का सिलसिला चालू है, इस जुलाई के बाद दिल्ली के मनोहर अग्रवाल और मधुसूदन अग्रवाल की कंपनी में हिस्सेदारी 56% रहेगी एवं नागपुर के कमल कृष्ण अग्रवाल की हिस्सेदारी 44% रहेगी इस मर्जर से पिछले बिजनेस को दूर रखा गया है ।
डील कब होगी पूरी:-
हल्दीराम(Haldiram) कंपनी की कोई भी डील तभी पूरी होगी जब उनके दिल्ली और नागपुर के बिजनेस का विलय हो पाएगा, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हल्दीराम में बहुसंख्य हिस्सेदारी बेचने के लिए बहुत जल्द पूरी होने वाली है,किंतु यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि अग्रवाल परिवार हल्दीराम में कितनी हिस्सेदारी बेचता है, हल्दीराम की वैल्यूएशन के आधार पर बैन एंड कैपिटल और ब्लैक स्टोन अपने-अपने कंसाइनमेंट का दायरा बढ़ा सकते हैं हल्दीराम के स्नैक्स बिजनेस के विलय को एनसीईआरटी ने मंजूरी दे दी है।
#haldiramnews #haldiram #haldirammurgernews
इस लेख में लिखी गई जानकारी अन्य सूत्रों से प्राप्त कर लिखी गई है जिसका RadhesGnews इसकी पुष्टि नहीं करता है !
Also Read this Post
Kalki 2898 AD | Prabhas | Amitabh Bachchan धमाकेदार मूवी रिलीज़ जून में
Also Read this Post
Ampere Nexus EV स्कूटर भारत में लॉन्च कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा
Also Read this Post
AIR TAXI स्वर्ग से गुड़गांव सिर्फ 7 मिनट में! भारत में आगमन की प्रतीक्षा
1 thought on “दुनिया की प्रमुख इक्विटी फर्मों में “हल्दीराम”(Haldiram)को खरीदने की होड़”