Gold & Silver Rate News: सोने के खरीदारों के लिए मुसीबत

By: Sunil Kumar Soni Rewada , Update : 24/06/2024, Time : 11:02 Pm

Gold & Silver Rate News: सोने के खरीदारों के लिए मुसीबत हुए बढ़ते हुए भाव

आज का भाव

निराशाजनक खबर है.क्योंकि आज सोने एवं चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया हे.आज सर्राफा बाजार में सोने का भाव 72 हजार 100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है.

मुंबई में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए 72 हजार 100 रुपये लग रहे हैं. वही सोना ( Gold ) एवं चांदी ( Silver) के भाव में पिछले 5-7 दिनों  में रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखने को मिला है.

चांदी भाव भी 80000/- प्रति किलो तक छू गए विशेषज्ञो की राय के अनुसार भविष्य में इन कीमती धातुओं में और वृध्दि देखि जा सकती हे |

Gold & silver
Gold & silver

मध्यम-वर्गीय परिवार पर भारी

सोना( गोल्ड )एवं चांदी ( सिल्वर )दिनों दिन महंगा होता जा रहा है. इससे आम आदमी और मध्यम-वर्गीय परिवार की जेब पर बड़ा असर पड़ रहा है.

गोल्ड का भाव 72 हजार 100 रुपये और चांदी 80000/- प्रतिकिलो अब तक का सबसे उच्चस्तर ( High Rate Gold & Silver )भाव है जो इन कीमती धातुओं ने छुआ है.

अब तक के सारे रिकॉर्ड सोने (Gold ) एवं चांदी ( सिल्वर ) ने तोड़ दिए हैं. बढ़ती सोना( गोल्ड )एवं चांदी ( सिल्वर ) की कीमतों की वजह से आम आदमी के खर्च में भी इजाफा हो रहा है।

सोना( गोल्ड )एवं चांदी ( सिल्वर ) की इस स्थिति को देखते हुए लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर सोना( गोल्ड )एवं चांदी ( सिल्वर ) खरीदें या ना खरीदें.

gold & silver
gold & silver

#Gold #Goldprice #aajsonekabhav #chaandibhav #silver

सोना( गोल्ड )एवं चांदी ( सिल्वर )की बढ़ती कीमत के कारण मध्यम वर्गीय लोग सोना( गोल्ड )एवं चांदी ( सिल्वर ) ki  खरीदारी से दुरी बना रहे हैं

इसी बीच शादी का सीजन भी चल रहा है. कई लोग शादी में भारी मात्रा में सोना-चांदी खरीदते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल

(Gold Rate News) देखने को मिल रहा है. इस वजह से आम आदमी के लिए सोना( गोल्ड )एवं चांदी ( सिल्वर ) मुश्किल हो गया है.

क्योंकि सोना( Gold )एवं चांदी ( silver ) खरीदना अब उनकी पहुंच से बाहर होता जा रहा है. ऐसे में शादी के लिए सोना( gold )एवं चांदी ( silver ) कैसे खरीदें ?

ये सवाल खड़ा हो रहा है.

एक तरफ जहां घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतें बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ इंटरनेशनल बाजार में भी सोने और चांदी के दामों में बढ़त है.

सोने की बढ़ती कीमतों के चलते कई लोग सोने में निवेश करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि सोने में निवेश करना काफी फायदेमंद साबित हो रहा है.

हमेशा प्रमाणित सोना ही खरीदें

यह भी पढ़े :-THE FUTURISTIC 7 SEATER KIA CARENS 2024: STYLISH AND GREATFULL FEATURES

Gold Price News

हमेशा ब्युरो ऑफ इंडियन स्टैंडरेड (बीआईएस) X हॉलमार्क वाला प्रमाणित सोना खरीदें. नए नियमों के मुताबिक, एक अप्रैल से छह अंकों की अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बेचा जाएगा. जैसे आधार कार्ड में 12 अंकों का कोड होता है, वैसे ही सोने में 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होता है. इसे हॉलमार्क विशिष्ट पहचान संख्या या एचयूआईडी कहा जाता है.

यह नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह हो सकता है- AG9587. हॉलमार्किंग से यह पता चल जाता है कि सोना कितने कैरेट का है.

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके.

यह भी पढ़े :-

THE FUTURISTIC 7 SEATER KIA CARENS 2024: STYLISH AND GREATFULL FEATURES

यह भी पढ़े :-

https://radhes.co.in/punganur-cow-worlds-smallest-3-litre-milk-produce-in-5-k-g-fodder/

 

यह भी पढ़े :-

Xiaomi 14 CIVI: धांसू फीचर्स 6.55″ 120Hz AMOLED डिस्प्ले और डुअल 32MP फ्रंट कैमरा के साथ, सिर्फ ₹42,999 में!”

Sharing Is Caring:

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम Sunil kumar Soni Rewada है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में radhes.co.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone, Jyotish entertainment और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@radhes.co.in

Leave a Comment

Launch the all-new OPPO K12x 5G-the toughest 5G phone under ₹15,000/- With its 360° damage-proof body in this segment OPPO Reno 12 5G: Your Next AI-Powered Smartphone Launch in INDIA WOW! Nothing CMF Phone 1 is the UNIQUE Budget and Game Changer Phone in 15,999/- Rupay iQOO Neo 9S Pro+: Powerfull Performance, Blazing-Fast Speed 120W Charger Tata Curvv EV SUV Teased Again,Price Features & more Revealed