Benefits Of Jamun: जामुन की लकड़ी के अद्भुत लाभ,जानिए इसके औषधीय गुण

By: Sunil kumar Soni Rewada, Update: 01/07/2024,Time:10 :55 pm

एक रिसर्च के मुताबिक, जामुन की लकड़ी के चमत्कारी परिणामों का प्रमाण ,जामुन के पत्तियों(Health Benefits of Jamun) में एंटी डायबिटिक गुण पाए जाते हैं, जो रक्त शुगर(Blood Sugar) को नियंत्रित करने करती है। ऐसे में जामुन की पत्तियों से तैयार चाय का सेवन करने से डायबिटीज(Diabetes)के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।

जामुन (Benefits of Jamun Daily routin)के फल से लेकर छाल एवं लकड़ी का हमारे दैनिक जीवन में कितना उपयोग हे, हमारे पूर्वज इसका इस्तमाल करके स्वस्थ और लम्बी आयु प्राप्त करते थे |

jamun
Benefits of jamun

यह भी पढ़े :Budh Gochar 2024: सभी राशियों पर प्रभाव और उपाय,इनकी चमकेगी किस्मत

उपयोग और महत्वता

अगर जामुन की मोटी लकड़ी का टुकडा पानी की टंकी में रख दे तो टंकी में शैवाल, हरी काई नहीं जमेगी और पानी सड़ेगा भी नहीं।

जामुन की इस खुबी के कारण इसका इस्तेमाल नाव बनाने में बड़ा पैमाने पर होता है।

पहले के जमाने में गांवो में जब कुंए की खुदाई होती तो उसके तलहटी में जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता था जिसे जमोट कहते है।

दिल्ली की निजामुद्दीन बावड़ी का हाल ही में हुए जीर्णोद्धार से ज्ञात हुआ 700 सालों के बाद भी गाद या अन्य अवरोधों की वजह से यहाँ जल के स्तोत्र बंद नहीं हुए हैं।

भारतीय पुरातत्व विभाग के प्रमुख के.एन. श्रीवास्तव के अनुसार इस बावड़ी की अनोखी बात यह है कि आज भी यहाँ लकड़ी की वो तख्ती साबुत है जिसके ऊपर यह बावड़ी बनी थी।

श्रीवास्तव जी के अनुसार उत्तर भारत के अधिकतर कुँओं व बावड़ियों की तली में जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल आधार के रूप में किया जाता था।

जामुन का स्वास्थ्य फायदे

स्वास्थ्य की दृष्टि से विटामिन सी और आयरन से भरपूर जामुन शरीर में न केवल हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता।

पेट दर्द, डायबिटीज, गठिया, पेचिस, पाचन संबंधी कई अन्य समस्याओं को ठीक करने में अत्यंत उपयोगी है।

एक रिसर्च के मुताबिक, जामुन के पत्तियों में एंटी डायबिटिक गुण पाए जाते हैं, जो रक्त शुगर को नियंत्रित करने करती है।

ऐसे में जामुन की पत्तियों से तैयार चाय का सेवन करने से डायबिटीज के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।

सबसे पहले आप एक कप पानी लें। अब इस पानी को तपेली में डालकर अच्छे से उबाल लें। इसके बाद इसमें जामुन की कुछ पत्तियों को धो कर डाल दें।

अगर आपके पास जामुन की पत्तियों का पाउडर है, तो आप इस पाउडर को 1 चम्मच पानी में डालकर उबाल सकते हैं। जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसे कप में छान लें।

अब इसमें आप शहद या फिर नींबू के रस की कुछ बूंदे मिक्स करके पी सकते हैं।

जामुन की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसका सेवन मसूड़ों से निकलने वाले खून को रोकने में और संक्रमण को फैलने से रोकता है। जामुन की पत्तियों को सुखाकर टूथ पाउडर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं. इसमें एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं जो मुंह के छालों को ठीक करने में मदद करते हैं। मुंह के छालों में जामुन की छाल के काढ़ा का इस्तेमाल करने से फायदा मिलता है।

जामुन में मौजूद आयरन खून को शुद्ध करने में मदद करता है।

Jamun Fruit
jamun Fruit

यह भी पढ़े :- Money Magnet: Learn the Secrets to Wealth and Abundance

पानी की गुणवत्ता बढ़ाता हे

जामुन की लकड़ी न केवल एक अच्छी दातुन है अपितु पानी चखने वाले (जलसूंघा) भी पानी सूंघने के लिए जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल करते हैं।

हर व्यक्ति अपने घर की पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी का एक टुकड़ा जरूर रखें, एक रुपए का खर्चा भी नहीं और लाभ ही लाभ।

आपको मात्र जामुन की लकड़ी को घर लाना है और अच्छी तरह से साफ सफाई करके पानी की टंकी में डाल देना है।

इसके बाद आपको फिर पानी की टंकी की साफ सफाई करवानें की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Jamun Ki lakdi नदियों के पानी को शुद्ध करती

क्या आप जानते हैं कि नाव की तली में जामुन की लकड़ी क्यों लगाते हैं, जबकि वह तो बहुत कमजोर होती है..?

भारत की विभिन्न नदियों में यात्रियों को एक किनारे से दूसरे किनारे पर ले जाने वाली नाव की तली में जामुन की लकड़ी लगाई जाती है।

सवाल यह है कि जो जामुन(Benefits of Jamun) पेट के रोगियों के लिए एक घरेलू आयुर्वेदिक औषधि है, जिसकी लकड़ी से दांतो को कीटाणु रहित और मजबूत बनानें वाली दातुन बनती है,

उसी जामुन की लकड़ी को नाव की निचली सतह पर क्यों लगाया जाता है।

वह भी तब जबकि जामुन की लकड़ी बहुत कमजोर होती है। मोटी से मोटी लकड़ी को हाथ से तोड़ा जा सकता है। क्योंकि इसके प्रयोग से नदियों का पानी पीनें योग्य बना रहता है।

Benefits of Jamun

यह भी पढ़े :- Benefits of Jamun

बावड़ी की तलहटी में 700 साल बाद भी जामुन की लकड़ी खराब नहीं हुए

जामुन की लकड़ी के चमत्कारी परिणामों का प्रमाण हाल ही में मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में स्थित निजामुद्दीन की बावड़ी की जब सफाई की गई तो

उसकी तलहटी में जामुन की लकड़ी का एक स्ट्रक्चर मिला है। भारतीय पुरातत्व विभाग के प्रमुख के0 एन0 श्रीवास्तव जी नें बताया कि जामुन की लकड़ी के

स्ट्रक्चर के ऊपर पूरी बावड़ी बनाई गई थी। शायद इसीलिए 700 साल बाद तक इस बावड़ी का पानी मीठा है और किसी भी प्रकार के कचरे और गंदगी के कारण

बावड़ी के वाटर सोर्स बंद नहीं हुए। जबकि 700 साल तक इसकी किसी ने सफाई नहीं की थी।

आपके घर में जामुन की लकड़ी का उपयोग

यदि आप अपनी छत पर पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी डाल देते हैं तो आप के पानी में कभी काई नहीं जमेगी। 700 साल तक पानी का शुद्धिकरण होता रहेगा।

आपके पानी में एक्स्ट्रा मिनरल्स मिलेंगे और उसका टीडीएस बैलेंस रहेगा। यानी कि जामुन हमारे खून को साफ करने के साथ-साथ नदी के पानी को भी साफ करता है,

और प्रकृति को भी साफ रखता है।

किसी भी आयुर्वेदिक औषद्यि को रोजमर्रा के जीवन में उपयोग से पहले अपने आस पास के आयुर्वेदिक चिकित्शक से सम्पूर्ण जानकारी और कब कैसे उपयोग करने की विधि की जानकारी जरूर प्राप्त करे यह लेख केवल सामान्य जानकारी और अन्य सूचना पर आधारित हे, हमारा उदेश्य केवल और केवल आप तक सही और उपयोगी जानकारी पहुंचना हे |

कृपया हमेशा याद रखिए कि दुनियाभर के तमाम राजे रजवाड़े और वर्तमान में अरबपति रईस जो अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंता करते हैं। जामुन की लकड़ी के बनें गिलास में पानी पीते हैं…

” प्राकृतिक जीवन अपनाएं स्वस्थ जीवन पाए”#Benefits of Jamun #jamun #javaplum #benefitsofjamun #jamunkilakdi #healthyfruit #जामुन #जामुनकीलकड़ी

यह भी पढ़े

Udaipur गर्मियों में सर्दियों का मजा,फैमिली के साथ सैर करे राजस्थान के इस खूबसूरत शहर में

 

यह भी पढ़े

Indian 2 Release Date: कमल हासन “पैन इंडिया स्टार” की अपकमिंग फिल्म”हिंदुस्तानी 2″रिलीज डेट आ गई है। इसके नए पोस्टर के साथ इसकी घोषणा की गई है।

यह भी पढ़े

Realme GTNEO 6 लॉन्च होने वाले नए फीचर्स के साथ आने वाला नया जादूगर”

Sharing Is Caring:

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम Sunil kumar Soni Rewada है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में radhes.co.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone, Jyotish entertainment और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@radhes.co.in

Leave a Comment

Launch the all-new OPPO K12x 5G-the toughest 5G phone under ₹15,000/- With its 360° damage-proof body in this segment OPPO Reno 12 5G: Your Next AI-Powered Smartphone Launch in INDIA WOW! Nothing CMF Phone 1 is the UNIQUE Budget and Game Changer Phone in 15,999/- Rupay iQOO Neo 9S Pro+: Powerfull Performance, Blazing-Fast Speed 120W Charger Tata Curvv EV SUV Teased Again,Price Features & more Revealed