Produced by:-Sunil kumar Soni Rewada|RadhesGnews ,Update: 01/07/2024,Time; 04:45 pm
Punganur Cow Price: ढाई फुट की पुंगनूर गाय सिर्फ पांच किलो के चारे में आपको रोजाना 3 लीटर दूध दे सकती है जो आपके घर परिवार की जरूरतों के लिहाज से काफी है.
पुंगनूर गाय की सेवा :
पुंगनूर गाय (punganur cow)की सेवा करना भी बहुत आसान है इस गाय का वैदिक और धार्मिक रूप से भी महत्व है,हाल में ही PM Modi ने जिस पुंगनूर गाय के साथ फोटो खिंचाई है। एक ढाई फुट की गाय सिर्फ पांच किलो चारा खाकर आपको रोजाना 3 लीटर दूध दे सकती है जो आपके घर परिवार की जरूरतों के लिहाज से काफी है. पुंगनूर गाय की यह ब्रीड दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में विकसित की गई है जो दुनिया की सबसे छोटी गाय कही जाती है. दुनिया की सबसे छोटी गाय पुंगनूर विलुप्त होने के कगार पर है. आंध्र प्रदेश में बड़े पैमाने पर पुंगनूर गाय की नस्ल में सुधार किया जा रहा है|
Also Read this Post: Month Of End 2024 Honda Ev Scooter launch In india
![punganur cow](https://radhes.co.in/wp-content/uploads/2024/06/20240609_0751108494103082969699624-1024x538.jpg)
punganur cow नस्ल
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में एक वैद्य ने अपनी 14 साल की मेहनत के स्वरूप पुंगनूर गाय की छोटी नस्ल में सुधार किया है. उन्होंने ढाई फीट की पुंगनूर गाय(punganur cow) विकसित की है. इस गाय का नाम मिनिएचर पुंगनूर रखा गया है. पुंगनूर गाय की आम तौर पर ऊंचाई 3 से 5 फीट के बीच होती है जबकि मिनिएचर पुंगनूर की ऊंचाई ढाई फीट तक है. नस्ल सुधार के बाद तैयार किए गए इस ब्रीड को विकसित कर कृष्णम राजू एक गौ-सेवक हैं,जिन्होंने गाय की इस विलुप्त नस्ल को पुनर्जीवित करने में सहयोग किया और पुंगनूर गाय(punganur cow) को देश के अलग-अलग इलाके के लोगों तक पहुंचाया.
दुनिया की सबसे छोटी गाय पुंगनूर के जन्म के समय उसकी हाइट 16 से 22 इंच तक ही होती है. मिनिएचर पुंगनूर की ब्रीड को इस तरह डेवलप किया गया है कि उसकी ऊंचाई 7 इंच से 12 इंच होती है. पुंगनूर गाय की 112 साल पुरानी ब्रीड है जबकि मिनिएचर पुंगनूर को साल 2019 में पुनर्निर्माण किया गया है|
Also Read This Post:-Samsung galaxy F55 5g launch In india best smart phone
![punganur cow with PM Modi ji](https://radhes.co.in/wp-content/uploads/2024/06/20240609_0751524699229935842344836-1024x538.jpg)
punganur cow लम्बाई
असली पुंगनूर गाय वैदिक काल में विशिष्ट ऋषि और विश्वामित्र ऋषि के समय में पैदा होती थी. जलवायु परिवर्तन होने और स्थान परिवर्तन के साथ-साथ punganur cow की ऊंचाई बढ़ती गई. पहले पुंगनूर की ऊंचाई ढाई से 3 फीट तक की होती थी जिसे ब्रह्मा ब्रीड कहते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार अभी पूरे भारत देश में गायों की केवल 32 नस्ल बच गई है, जबकि पुराने समय में 302 नस्ल की गाय होती थी.
डॉक्टर कृष्णम राजू ने कहा कि पुंगनूर गाय की ऊंचाई अभी तीन से 5 फुट की होती है, उन्होंने इसे घटा कर दो-ढाई फीट तक कर लिया है. आंध्र प्रदेश के लाइवस्टोक रिसर्च स्टेशन से पुंगनूर नस्ल के सांढ के वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान कराया है.कृत्रिम गर्भाधान कराकर कई सालों की मेहनत के बाद डॉ राजू को 2 फीट तक की गाय तैयार करने में सफलता मिल गई है.
Also Read This post:–Motorola Edge 50 फ्यूजन50 मेगापिक्सल सोनी सेंसर और ip68 की रेटिंग के साथ जल्दी ही भारतीय बाजार में लॉन्च
![punganur cow](https://radhes.co.in/wp-content/uploads/2024/06/20240609_0752517068388760120552459-1024x538.jpg)
punganur cow कितना दूध देती हे
17 दिसंबर 2019 को विकसित सबसे छोटी मिनिएचर पुंगनूर गाय की ऊंचाई 2.5 फीट है. डॉक्टर ने बताया है कि यह पुंगनूर गाय रोजाना 3 लीटर तक दूध दे सकती है. घर में अधिक से अधिक लोग पुंगनूर गाय पाल सकें, इसलिए पुंगनूर गाय की छोटी नस्ल विकसित की गई है.
मिनिएचर पुंगनूर का रेट अभी एक लाख रुपए से पांच लाख रूपये तक है, लेकिन डॉक्टर कृष्णम राजू ने अभी तक किसी को गाय नहीं बेची, बल्कि वे इसे मुफ्त में पालने के लिए दे रहे हैं. मजेदार बात ये है कि कई विदेशी व्यक्ति मिनिएचर पुंगनूर गाय(Punganur cow) डॉक्टर कृष्णम राजू से खरीदने को तैयार हैं, लेकिन डॉक्टर राजू ने किसी विदेशी व्यक्ति को यह गाय अब तक नहीं दी है|
Also Read This Post:–Ampere Nexus EV स्कूटर भारत में लॉन्च कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा
![punganur cow](https://radhes.co.in/wp-content/uploads/2024/06/20240609_0752185931262199642928424-1024x538.jpg)
पुंगनूर गाय पर खर्च
पुंगनूर मिनिएचर गाय के रोजाना के खाने पीने पर 5 किलो तक चारे की आवश्यकता होती है और इससे 3 लीटर दूध प्रतिदिन प्राप्त किया जा सकता है. डॉक्टर कृष्णम राजू मिनिएचर पुंगनूर के जरिए देश के उन लोग को गाय पालना सिखा रहे हैं जो जगह या चारे की कमी की वजह से गाय नहीं पालना चाहते.
लाखों की कीमत वाली दुनिया की सबसे छोटी गाय ‘पुंगनूर’ अच्छी देखभाल रखरखाव एवम महज 5 किलो चारा प्रतिदिन खाकर 5 से 10 लीटर तक दूध दे सकती हैं!
आंध्र प्रदेश में एक ऐसी गाय हैं जो लोगों के लिए स्टेटस सिंबल बन गई है। हम बात कर रहे हैं, आंध्र प्रदेश की एक घरेलु नस्ल की गाय की, जिसे पुंगनूर या ड्वार्फ काउ के नाम से जाना जाता है।
![Hybrid punganur cow](https://radhes.co.in/wp-content/uploads/2024/06/20240609_0800101036578324308137198-1024x538.jpg)
पुंगनूर गाय से पैदावार
पुंगनूर एक विशेष और दुर्लभ किस्म की गाय है जिसकी उत्पत्ती आंध्र-प्रदेश के चित्तूर जिले के पुंगनूर गांव में हुई। इस गाय की संख्या बहुत कम होने की वजह से अभी इसे नस्ल का दर्जा नहीं दिया गया है। यह गाय अन्य गायों से कई मायनों में अलग है।
आमतौर पर गाय के दूध में 3-3.5 प्रतिशत तक फैट होता है लेकिन पुंगनुर गाय के दूध में 8 प्रतिशत तक फैट होता है, जो भैंस के दूध के बराबर है। इसके कद की ऊंचाई 70 से 90 सेंटी मीटर के बीच होती है और वज़न 115 से 200 किलो के बीच।
दिनभर में केवल 5 किलो चारा खाकर पुंगनूर गाय 5-10 लीटर तक दूध दे सकती है। इस वजह से यह गाय बहुत गर्म इलाके जहां सूखे की स्थिति होती है, वहां भी सूखा चारा खाकर जीवित रह सकती है।
पुंगनूर गाय(Punganur cow) दुनिया की कुछ सबसे छोटे कद वाली गायों में से एक है। इसके दूध में कई औषधीय गुण भी मौजूद है साथ ही पुंगनूर गाय(Punganur cow)का धार्मिक महत्तव भी है, इसीलिए तिरुमाला तिरुपति मंदिर में इस नस्ल की करीब 200 गायें हैं, जिनके दूध से बने घी को भगवान वेंकटेश की पूजा-अर्चना और भोग-प्रसाद के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
कम आबादी में मौजूद होने की वजह से आंध्र प्रदेश के धनी वर्ग के लोगों में पुंगनूर गाय को खरीदने की होड़ मची रहती है।
#गाय #गौमाताराष्ट्रमाता #गौहत्या रोकथाम #वोटवापसीकानून #गोचरभूमि सुरक्षित करो #punganurcow
Also Read This Post:
“2024 के अंत तक होंडा(Honda) जापान में लॉन्च करेगी नया उत्पाद: शामिल होंगे दो मोबाइल पावर पैक (एमपीपी)”
Also Read This Post:
https://radhes.co.in/kalki-2898-ad-prabhas-amitabh-bachchan-%e0%a4%a7%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%82%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%9c/
Also Read This Post:
https://radhes.co.in/ss-rajamouli-baahubali-crown-of-blood-animated-series-says-trailer-drops-soon/
Also Read This Post:
अभी खरीदें! Ather 450S – आपकी रोजाना की सवारी का इलेक्ट्रिक साथी
1 thought on “Punganur Cow: पुंगनूर गाय,ढाई फीट की गाय रोज देती है तीन लीटर दूध, जानिए डिटेल्स”