खाटू श्याम बाबा(Khatu Shyam Baba)के परम भक्त की कहानी;श्याम बहादुर सिंह(Shyam Bahadur Shingh)और आलू सिंह(Aaloo Shingh J)जी महाराज

By: Sunil Kumar soni Rewada, Update:-01/08/2024, Time: 04:00 Pm

श्याम बहादुर सिंह(Shyam Bahadur Shingh)और आलू सिंह(Aaloo Shingh J)जी महाराज : खाटू श्याम बाबा(Khatu Shyam Baba)के प्रिय भक्त जिनका नाम उनकी आरती में आता है |

Khatu shyam baba
Khatu shyam baba

खाटूश्याम बाबा के परम भक्त कौन थे:-

श्री खाटू श्याम जी के लाखों भक्त दुनिया भर में फैले हुए हैं. सैकड़ों सालों से श्याम बाबा की पूजा अर्चना हो रही है और बाबा के भक्तों की कईयों पीढ़ियाँ बीत चुकी है. लेकिन जब भी खाटू श्याम जी के परम भक्तों को बात होती है तो श्री श्याम बहादुर सिंह जी और श्री आलू सिंह जी का नाम सर्वोपरि आता है. इनकी अनन्य भक्ति प्रताप से आज भी सभी श्याम भक्त प्रेरणा पाते हैं और उनकी जय जयकार करते हैं.

भक्त श्री श्याम बहादुर सिंह जीः (Shyam Bahadur Shingh)

श्याम बहादुर सिंह
श्याम बहादुर सिंह(Shyam Bahadur Shingh)

श्याम बहादुर सिंह जी(Shyam Bahadur Shingh) का जन्म फतेहपुर, राजस्थान में हुआ था. उनके पिता का नाम शादी राम जी कसेरा था, जो श्याम बाबा के अनन्य भक्त थे. श्याम बहादुर सिंह जी पर श्याम बाबा की बड़ी कृपा थी.

एक बार खाटू में श्याम बाबा(Khatu Shyam Baba) के सेवकों को स्वप्न आया कि वो लोग श्याम बाबा को रेवाड़ी ले जाएँ, क्योंकि उनका एक परम भक्त बड़ा दुखी और चिंताग्रस्त है. सेवक गण बाबा श्याम को बैलगाड़ी से रेवाड़ी ले गए, जहाँ श्याम बाबा 4 दिन तक रुके.

बाबा श्याम ने अपने भक्त श्याम बहादुर सिंह को चिंता मुक्त होने को कहा. बाबा श्याम ने उन्हें आशीर्वाद दिया कि वो उनके परम भक्त बनेंगे व सभी श्याम भक्तों के भी पूजनीय रहेंगे.

एक बार श्याम बहादुर सिंह(Shyam Bahadur Shingh) जी ने अपने घर पर श्याम बाबा का जागरण किया. आश्चर्य की बात यह हुई कि स्वयं श्याम बाबा ने प्रकट होकर उन्हें दर्शन दिए. इसके बाद जब भी श्याम बहादुर जी को मौका मिलता वो खाटू धाम बाबा श्याम के दर्शन करने पहुँच जाते.

एक बार सम्वत 1977 में श्याम बहादुर जी भक्त मंडली के साथ श्याम बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचे. वह दिन फाल्गुन मास के शुक्लपक्ष द्वादशी का था. उस दिन तत्कालीन राजा के आदेश से श्याम बाबा मन्दिर के कपाट बंद थे.

श्याम बहादुर सिंह जी ने श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए बहुत अनुनय, विनती की मगर मन्दिर के द्वार नहीं खोले गये. निराश श्याम बहादुर सिंह जी ने मन्दिर के ताले पर अपनी मोरछड़ी मारी.

यह भी पढ़े:कमल हासन की “हिंदुस्तानी 2″मूवी रिलीज

श्याम बहादुर सिंह
श्याम बहादुर सिंह(Shyam Bahadur Shingh)

बाबा श्याम की भक्ति का चमत्कार ! ताले टुकड़े टुकड़े होकर गिर गया और मन्दिर के पट खुल गये. चारों और श्याम बाबा और श्याम बहादुर सिंह जी की जय जयकार होने लगी.

श्याम बहादुर जी ने बाबा श्याम (Khatu Shyam Baba)का दर्शन किया और उसके बाद वो श्याम कुण्ड पहुंचे. वहां जाकर श्याम बहादुर जी ने सभी उपस्थित भक्त जनों को श्याम बाबा का आदेश सुनाया कि जो भी व्यक्ति उनके
जलकुंड में उतरने के बाद उतरेगा, वह सर्व रोगों से मुक्त हो जायेगा.
उतरते ही कुंड का जल दूध में बदल गया और जो भी उनके बाद जल में कूदा, उसके सभी रोग दूर हुए.

श्याम बहादुर सिंह जी ने श्याम बाबा(Khatu Shyam Baba) के अन्य भक्त आलू सिंह का भी मार्गदर्शन किया. श्याम बहादुर जी ने एक बार श्याम बगीची में रामचन्द्र मन्दिर के बाहर, बाला जी के मन्दिर के उपर वाले आले में आलू सिंह को श्याम बाबा के साक्षात् दर्शन करवाए. सम्वत 2004 में श्याम नाम का जाप और स्मरण करते हुए श्याम बहादुर सिंह जी श्यामलीन हो गए.

भक्त श्री आलू सिंह जी :

shyam baba bhakt aloo singh ji

आलु सिंह जी
आलु सिंह जी(Aaloo Shingh J)

महाराज आलू सिंह जी (Aaloo Shingh J)का जन्म खाटू श्याम नगरी (राजस्थान, सीकर जिला) में सन 1916 में हुआ था. एक राजपूत परिवार में जन्मे आलू सिंह जी के पिता का नाम किशन सिंह था, जोकि स्वयं श्याम बाबा(Khatu Shyam Baba) के भक्त थे. बचपन से ही आलू सिंह जी(Aaloo Shingh J) श्याम बाबा की पूजा-ध्यान, भक्ति में लीन रहते थे.

खाटू श्याम बाबा के प्रिय भक्त की कहानी :

जब आलू सिंह जी युवा हुए तो उनकी शादी सवाई माधोपुर के एक राजावत परिवार की कन्या से हुआ. इस विवाह से आलू सिंह जी को एक पुत्र की प्राप्ति हुई जिसका नाम पाबूदान रखा गया.

कुछ वर्षों बाद आलू सिंह जी की धर्मपत्नी का देहांत हो गया. इसके पश्चात आलू सिंह जी ने अपना पूरा समय और जीवन बाबा श्याम की भक्ति वन्दना में अर्पित कर दिया.

आलू सिंह जी(Aaloo Shingh J) की पूरी दिनचर्या बाबा श्याम को ही समर्पित थी. वो अलग अलग प्रकार के सुंदर पुष्प पैदल ही दूर दूर से जाकर लाते और श्याम बाबा को चढ़ाते, उनका श्रृंगार करते. दिन भर बस बाबा श्याम के नामों का जाप करना, घंटो भजन गाना और बाबा का स्मरण करना यही उनका रोज का नियम था.

देश-दुनिया-समाज की बातों से बेखबर और बन्धनों से मुक्त आलू सिंह जी की अगाध श्रद्धा भक्ति को जन सामान्य समझ नहीं पाता था, सो लोग उन्हें मानसिक रोगी समझते. लोगों को क्या पता कि जिस व्यक्ति को वो असामान्य समझ रहे हैं, एक दिन वो उन्ही के गुणगान गायेंगे.

एक रात आलू सिंह जी के बड़े भाई नत्थू सिंह को एक दैवीय स्वप्न आया. स्वप्न में स्वयं खाटू श्याम जी (Khatu Shyam Baba)ने उन्हें आदेश दिया कि वो आलू सिंह को रेवाड़ी ले जाकर श्याम बहादुर सिंह जी से मिलवाएं.

नत्थू सिंह ने वैसा ही किया. श्याम बहादुर सिंह जी आलू सिंह को देखते ही समझ गये

कि वो श्याम भक्ति रस में सराबोर हैं. श्याम बहादुर सिंह जी आलू सिंह से अति प्रसन्न हुए और उनको अपने गले लगा लिया व भक्त शिरोमणि होने का आशीर्वाद दिया.

इसके बाद अपने बाकी जीवन भर आलू सिंह जी ने देश भर में श्याम बाबा के भक्ति की जो अखंड ज्योति जलाई उसका पकाश आज भी फैलता ही जा रहा है जो लोगमहाराज आलू सिंह जी का जन्म खाटू श्याम नगरी (राजस्थान, सीकर जिला) में सन 1916 में हुआ था. एक राजपूत परिवार में जन्मे आलू सिंह जी के पिता का नाम किशन सिंह था, जोकि स्वयं श्याम बाबा के भक्त थे. बचपन से ही आलू सिंह जी श्याम बाबा की पूजा-ध्यान, भक्ति में लीन रहते थे.

जब आलू सिंह जी(Aaloo Shingh J) युवा हुए तो उनकी शादी सवाई माधोपुर के एक राजावत परिवार की कन्या से हुआ. इस विवाह से आलू सिंह जी को एक पुत्र की प्राप्ति हुई जिसका नाम पाबूदान रखा गया.

कुछ वर्षों बाद आलू सिंह जी की धर्मपत्नी का देहांत हो गया. इसके पश्चात आलू सिंह जी ने अपना पूरा समय और जीवन बाबा श्याम की भक्ति वन्दना में अर्पित कर दिया.

यह भी पढ़े:-गर्मी में सर्दी का मजा फैमिली के साथ छुट्टियां बिताए राजस्थान के इस खूबसूरत शहर में

आलु सिंह जी
आलु सिंह जी

आलू सिंह जी (Aaloo Shingh J)की पूरी दिनचर्या बाबा श्याम को ही समर्पित थी. वो अलग अलग प्रकार के सुंदर पुष्प पैदल ही दूर दूर से जाकर लाते और श्याम बाबा को चढ़ाते, उनका श्रृंगार करते. दिन भर बस बाबा श्याम के नामों का जाप करना, घंटो भजन गाना और बाबा का स्मरण करना यही उनका रोज का नियम था.

देश-दुनिया-समाज की बातों से बेखबर और बन्धनों से मुक्त आलू सिंह जी की अगाध श्रद्धा भक्ति को जन सामान्य समझ नहीं पाता था, सो लोग उन्हें मानसिक रोगी समझते. लोगों को क्या पता कि जिस व्यक्ति को वो असामान्य समझ रहे हैं, एक दिन वो उन्ही के गुणगान गायेंगे.

एक रात आलू सिंह जी (Aaloo Shingh J)के बड़े भाई नत्थू सिंह को एक दैवीय स्वप्न आया. स्वप्न में स्वयं खाटू श्याम जी ने उन्हें आदेश दिया कि वो आलू सिंह को रेवाड़ी ले जाकर श्याम बहादुर सिंह जी से मिलवाएं.

नत्थू सिंह ने वैसा ही किया. श्याम बहादुर सिंह जी आलू सिंह को देखते ही समझ गये कि वो श्याम भक्ति रस में सराबोर हैं. श्याम बहादुर सिंह जी आलू सिंह से अति प्रसन्न

हुए और उनको अपने गले लगा लिया व भक्त शिरोमणि होने का आशीर्वाद दिया.

इसके बाद अपने बाकी जीवन भर आलू सिंह जी ने देश भर में श्याम बाबा के भक्ति की जो अखंड ज्योति जलाई, उसका प्रकाश आज भी फैलता ही जा रहा है. जो लोग भी श्री खाटू श्याम बाबा मंदिर, सीकर जाते हैं वो श्री आलू सिंह जी की समाधि के दर्शन करना नहीं भूलते. आलू सिंह जी के वंश के लोग आज भी बाबा श्याम(Khatu Shyam Baba) की सेवा-भक्ति में लगे हुए हैं.

Also Read This Post:-

Udaipur गर्मियों में सर्दियों का मजा,फैमिली के साथ सैर करे राजस्थान के इस खूबसूरत शहर में

 

Also Read This Post:-

Indian 2 Release Date: कमल हासन “पैन इंडिया स्टार” की अपकमिंग फिल्म”हिंदुस्तानी 2″रिलीज डेट आ गई है। इसके नए पोस्टर के साथ इसकी घोषणा की गई है।

 

Also Read This Post:-

तेजी से वजन कम(Weight Loss)करने के 10 बेहद आसान तरीके: जिससे आपको अपना वजन बहुत जल्दी कम करने में सहायता मिलती है,

Sharing Is Caring:

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम Sunil kumar Soni Rewada है और मुझे ब्लॉगिंग के छेत्र में 3 साल का अनुभव है अभी में radhes.co.in वेबसाइट पर आपकों हर दिन Bike, Scooter, Smartphone, Jyotish entertainment और Technology की लेटेस्ट जानकारी देता हूं Contact Us- help@radhes.co.in

1 thought on “खाटू श्याम बाबा(Khatu Shyam Baba)के परम भक्त की कहानी;श्याम बहादुर सिंह(Shyam Bahadur Shingh)और आलू सिंह(Aaloo Shingh J)जी महाराज”

Leave a Comment

Launch the all-new OPPO K12x 5G-the toughest 5G phone under ₹15,000/- With its 360° damage-proof body in this segment OPPO Reno 12 5G: Your Next AI-Powered Smartphone Launch in INDIA WOW! Nothing CMF Phone 1 is the UNIQUE Budget and Game Changer Phone in 15,999/- Rupay iQOO Neo 9S Pro+: Powerfull Performance, Blazing-Fast Speed 120W Charger Tata Curvv EV SUV Teased Again,Price Features & more Revealed