Site icon RadhesGnews

राहु देव (Rahu) राशिपरिवर्तन 2024 किन राशियों पर होंगे मेहरबान क्या बनेगे बिगड़े काम

Rahu

Rahu

By: Sunil Kumar Soni Rewada, Update: 30/06/2024, Time : 10:00 pm

30 अक्टूबर 2023 को राहु(Rahu) देव मेष राशि से विचरण कर मीन राशि में प्रवेश हुआ एवं 18 में 2025 तक मीन राशि में रहेंगे इसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे इस राशि परिवर्तन से कई जातको को बहुत आयात में धन लाभ एवं मान सम्मान मैं वृद्धि और अचानक बड़ी उपलब्धि प्राप्त होने के संकेत मिलते हैं |

ज्योतिष(Jyotish):-इस महीने से इन राशियों पर मेहरबान है राहु (Rahu)बिगड़े काम बनेंगे ;-इस महीने से इन राशियों पर मेहरबान है राहु ( Rahu )बिगड़े काम बनेंगे

राहु एक मायावी ग्रह है कुंडली में जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इस ग्रह का प्रभाव सभी 12 राशियों एवं लगन के जातकों पर रहता है अगर आपकी कुंडली में राहु(Rahu) अच्छे भाव में बैठा हो तो जिंदगी में आपको खूब सफलता और धन-धान्य से परिपूर्ण करता है और अगर यही राहु कुंडली में अच्छी स्थिति में न होकर कहीं ऐसे भाव में बैठा हो तो जीवन में कई तरह की परेशानियां उत्पन्न करता है राहु (Rahu)देव एक राशि में 18 महीने तक विराजमान रहते हैं इसलिए उन्हें फिर से उसे राशि में आने के लिए बहुत समय लगता है,

image credit:-Facebook
30 अक्टूबर 2023 को राहु(Rahu) देव मेष राशि से विचरण कर मीन राशि में प्रवेश हुआ एवं 18 में 2025 तक मीन राशि में रहेंगे इसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे इस राशि परिवर्तन से कई जातको को बहुत आयात में धन लाभ एवं मान सम्मान मैं वृद्धि और अचानक बड़ी उपलब्धि प्राप्त होने के संकेत मिलते हैं आज हम उन्हीं कुछ राशियों के बारे में आपको जानकारी प्रदान करते हैं,

वह 3 राशियां जिन पर राहु( Rahu ) देव धन वर्षा करने वाले हैं

वृषभ राशि:-

राहु देव इस राशि के 11 स्थान में विराजमान है इस स्थिति में वृषभ राशि वालों को विशेष लाभ और अचानक धन प्राप्ति अपार धन-संपदा की प्राप्ति होगी,आपके रुके हुए एवं बिगड़े हुए काम बनते दिखाई दे रहे हैं, परिवार में खुशी का माहौल रहेगा,और परिवार के साथ घुमने का प्लान बन सकता है,

image credit:-Facebook
मिथुन राशि:-

राहु(Rahu) देव के इस राशि परिवर्तन से मिथुन राशि के जातकों के 9 वे भाव और मीन राशि में स्थान ग्रहण करेंगे जिस से इन जातकों को धर्म में रुचि भाग्य का भरपूर साथ,धार्मिक यात्राओं का आनन्द पूरी तरह से मिलेगा,विदेश जाने के प्रबल योग,धन आगमन के नए स्त्रोत खुलेंगे आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर बनेगी,करियर और व्यापार के हिसाब से समय अब अच्छा रहेगा,

वृश्चिक राशि:

इस राशि के 5 वे भाव में राहु देव विचरण करेंगे,जिससे इन जातकों को करियर में मनचाही सफलता,और आर्थिक तंगी से मुक्ति एवम धन लाभ के भी प्रबल योग बन रहे है, आय के स्त्रोतों में बढ़ोतरी होगी,केवल अपने बच्चो के स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखे समय पर दवाई देते रहे,

अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी:

कर्म फल के अनुसार ही हमे अच्छे और बुरे फलों की प्राप्ति होती है,इसलिए आप जितना हो सके अच्छे कार्य करे,दान दक्षिणा से फलों में वृद्धि,और किसी की हानी करना गरीब को सताना किसी के रुपए पैसे होते हुए भी ना देना, उपर दिए फलों में कमी लाता है,

कुंभ राशि में अभी विराजमान हे शनि महाराज, इन राशियों के जातकों के लिए यह गोचर सुखद है

निष्कर्ष 

यह खबर सामान्य जानकारीऔर धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है.RadhesGnews इसकी पुष्टि नहीं करता है,यह वेबसाइट केवल सामान्य सूचना प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई है। यहाँ प्रस्तुत समाचार, विचार, और विश्लेषण लेखक के व्यक्तिगत दृष्टिकोण पर आधारित हैं और इन्हें पेशेवर या कानूनी सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले स्वतंत्र रूप से पुष्टि करें और अपनी विवेक बुद्धि का उपयोग करें। इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी की सटीकता, पूर्णता, या समयबद्धता के लिए हम कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं। हम किसी भी त्रुटि, चूक, या इसके उपयोग से होने वाले किसी भी नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं हे |

यह भी पढ़े :

Xiaomi SU7 Electric Sedan Future new Car Launched

यह भी पढ़े :

THE FUTURISTIC 7 SEATER KIA CARENS 2024: STYLISH AND GREATFULL FEATURES

 

यह भी पढ़े :

तेजी से वजन कम(Weight Loss)करने के 10 बेहद आसान तरीके: जिससे आपको अपना वजन बहुत जल्दी कम करने में सहायता मिलती है,

 

Exit mobile version